कच्ची शराब के कारोबार पर चला आबकारी विभाग का डंडा

-35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद एवं करीब 1 हजार किलोग्राम लहन नष्ट
-हिंडन खादर क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम ने दी दबिश, शराब माफिया में मचा हड़कंप

गाजियाबाद। हिंडन खादर क्षेत्र में आबकारी विभाग की सख्ती के बाद भी कच्ची शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हिंडन खादर क्षेत्र में कच्ची शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने के आबकारी विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही हैं। मगर आबकारी विभाग की कार्रवाई के बीच कुछ दिन बाद शराब माफिया फिर से अपना अवैध शराब के निर्माण का कारोबार शुरु कर देते है। जब भी आबकारी विभाग की टीम दबिश देने पहुंचती है तो भट्टियां फिर से सुलगती हुई मिलती है। हिंडन नदी किनारे पर लगीं झाडिय़ां और उनके बीच से उठता धुआं। यह दृश्य हिंडन खादर क्षेत्र में हर तीसरे दिन देखने को मिलता है। झाडिय़ों के बीच धधकती भट्टियों पर रोजाना हजारों लीटर कच्ची शराब बनती है। मगर आबकारी विभाग की कार्रवाई के चलते शराब माफिया आज तक अपनी इस मंशा में कभी कामयाब नहीं हुए है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने दबिश देकर हिंडन खादर में बन रही कच्ची शराब को जब्त किया है। आबकारी की कार्रवाई से माफिया में हड़कंप की स्थिति रही। शराब का कारोबार करने वाले शराब को मौके पर छोड़कर भाग गए।
आबकारी ने शराब को कब्जे में लेते हुए उसे नष्ट कर दिया।

प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त के आदेश पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा के निर्देशन में जिले में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा, त्रिवेणी मौर्य एवं मनोज शर्मा एवं प्रवर्तन टीम मेरठ की संयुक्त टीम द्वारा थाना टीला मोड़ अंतर्गत भूपखेड़ी, सीती, महमूदपुर, भनेड़ा, हिंडन खादर क्षेत्र आदि स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 35 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं करीब 1 हजार किलोग्राम लहन बरामद हुआ। बरामद शराब को जब्त करते हुए लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। थाना टीला मोड़ में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत 2 अभियोग पंजीकृत किए गए।

शराब कारोबारियों ने उक्त कच्ची शराब को हिंडन नदी किनारे जमीन में खोदकर ड्रम में छिपाया हुआ था। जिससे दबिश के दौरान किसी की नजर न पड़े। मगर आबकारी विभाग की दबिश में शराब कारोबारियों द्वारा ड्रमों में छिपाकर रखी गई कच्ची शराब व लहन को ढूंढ कर जब्त कर लिया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। आबकारी विभाग की टीम लगातार चेकिंग, दबिश की कार्रवाई कर रही है, जो कि लगातार जारी रहेगी।