अग्नि सुरक्षा जागरूकता: आईआईए ने प्रशिक्षण कार्यशाला में सीखे अग्नि से बचाव के गुर

-आग से बचाव के लिए बरतें विशेष सावधानी: सीएफओ
-श्रमिकों तथा उद्यमियों को प्रशिक्षित एवं जागरूक करने के लिए आईआईए की पहल

गाजियाबाद। जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र के सभागार में गुरुवार को इंडियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) गाजियाबाद चैप्टर द्वारा अग्निशमन विभाग के साथ अग्नि सुरक्षा जागरूकता पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) राहुल पाल एवं उनके सहयोगी टीम के अधिकारी तथा उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान उपस्थित रहे। साथ विभिन्न उद्योगों से श्रमिकों एवं उद्यमियों ने कार्यशाला में भाग लिया। आईआईए गाजियाबाद चैप्टर सचिव संजय अग्रवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया। चेयरमैन राकेश अनेजा ने कार्यक्रम में अतिथियों को मोमेंटो देकर स्वागत करते हुए कहा कि आईआईए गाजियाबाद चैप्टर द्वारा पहल करते हुए इकाई में किसी भी प्रकार से आगजनी होने पर उस पर काबू पाने के लिए इकाई में कार्यरत श्रमिकों तथा उद्यमियों को प्रशिक्षित एवं जागरूक करने के लिए  उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। भविष्य में भी विभाग के साथ मिलकर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

सीएफओ राहुल पाल ने आईआईए के इस प्रयास की सराहना करते हुए अनुरोध किया कि सभी उद्यमी व श्रमिक हाउसकीपिंग पर विशेष ध्यान दें। अधिकतर देखा जाता है कि निकास द्वारा पर इकाई की सामग्री को रख दिया जाता है, जिसमें आपात स्थिति में निकला नहीं जाता। इस दौरान अग्निशमन उपकरणों को संचालित करने की विधि भी बताई गई। उपस्थित सभी जन को प्रस्तुती के माध्यम से आग से सुरक्षा एवं बचाव की विस्तृत जानकारी दी गई। आग से बचाव, फैक्ट्री व घर में होने वाले शॉर्ट सर्किट के बारे में बताया गया। साथ ही आपातकालीन स्थिति में आवश्यक कदम उठाने के बारे में बताया गया। इसके उपरांत उपस्थित सभी श्रमिकों एवं उद्यमियों को वास्तिव अभ्यास कर आग बुझाने के तरीके बताये गये।

सीएफओ ने कहा कि किसी आगजनी की घटना की सूचना के लिए अपने आसपास के अग्निशमन केन्द्रों के नम्बर अवश्य अपने पास रखें, ताकि घटना पर तुरन्त एक्शन लिया जा सके, अन्यथा 112 पर कॉल करने पर लखनऊ कन्ट्रोल रूम में सूचना जाती है। उसके बाद जिस जनपद से संबंधित है, उसके कन्ट्रोल रूम के कार्यालय के उपरान्त अग्निशमन विभाग के पास सूचना प्राप्त होती है। जिसमें कुछ समय व्यतीत हो जाता है। प्रशिक्षण कार्यशाला के उपरान्त उक्त में प्रतिभाग करने वाले उद्यमियों एवं कर्मचारियों को आईआईए की ओर से श्रीनाथ पासवान, उपायुक्त उद्योग एवं राहुल पाल, मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा सहभागिता प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।

इस दौरान मनोज कुमार, सीईसी सदस्य, प्रदीप कुमार गुप्ता राष्ट्रीय सचिव, साकेत अग्रवाल, को-चेयरमैन आईएसी, यश जुनेजा को-चेयरमैन, प्रिंटिंग एंड पब्लिकेशन, आईआईए कोषाध्यक्ष संजय गर्ग, अनिल कपूर को-चेयरमैन, पावर एवं एनर्जी, हर्ष अग्रवाल व अमरिक सिंह, सं सचिव, अमित बंसल, ब्रिजेश गर्ग, मनीष मदान, प्रवीण गुलाटी के अलावा विभिन्न इकाईयों में कार्यरत कर्मचारियों तथा विभिन्न औद्योगिक संगठन के पदाधिकारी एसपी चौहान, सत्य भूषण चौहान, अजीत सिंह नन्दा इत्यादि ने प्रतिभाग किया।

मुख्य अभियन्ता वितरण के समक्ष उद्यमियों ने रखीं विद्युत समस्याएं
औद्योगिक क्षेत्रों में विद्युत संबंधित समस्याओं के लिए उपायुक्त उद्योग की अध्यक्षता में बैठक की गई। जिसमें नीरज स्वरूप मुख्य अभियन्ता वितरण, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड गाजियाबाद मौजूद रहे। जिनका आईआईए की ओर से भेंट चिन्ह प्रस्तुत करते हुए स्वागत किया गया। आईआईए की ओर से एसएसजीटी रोड, लोनी, मेरठ रोड, उद्योग कुन्ज औद्योगिक क्षेत्र की तथा अन्य औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों ने अपनी विद्युत कट की समस्याओं को प्रस्तुत किया।

जिस पर मुख्य अभियन्ता द्वारा शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। इसके अलावा उपायुक्त उद्योग ने औद्योगिक संगठनों की ओर से प्रस्ताव दिया कि साप्ताहिक क्षेत्रवार खण्ड के अधिशासी अभियन्ता बैठक करें। उच्च स्तर पर आपके द्वारा मरम्मत कार्यों के भेजे गए फंड इत्यादि के प्रस्तावों को आईआईए के माध्यम से कार्यवाही कराई जा सकती है एवं तीसरा विद्युत आपूर्ति के संबंध में खण्ड अधिकारी प्रतिउत्तर अवश्य करें। मुख्य अभियन्ता ने आश्वस्त किया है कि वे उक्त बिन्दुओं पर कार्यवाही करेगें।