सीवर पंपिंग स्टेशन की समस्या से परेशान पार्षद ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र

-6 मोटर लगाने की क्षमता, मात्र दो मोटर से हो रहा काम

गाजियाबाद। वैशाली सेक्टर-1 स्थित सीवर पंपिंग स्टेशन का सहीं संचालन नही होने पर गुरुवार को वार्ड-72 पार्षद कुसुम मनोज गोयल ने नगर आयुक्त को पत्र जारी करते हुए पंप के सही संचालन की मांग की।
पार्षद कुसुम मनोज गोयल ने बताया वैशाली सेक्टर 1 स्थित सीवर पंपिंग स्टेशन पर पूरे कौशांबी भोवापुर और सेक्टर 1 वैशाली का पानी जाता है। उक्त स्टेशन पर 6 मोटर लगाने की क्षमता है, मगर मात्र दो मोटर से काम किया जा रहा है। पहले यह मोटर 40 एचपी की थी, जिन्हें बदलकर 30 एचपी कर दिया गया और वह भी आए दिन खराब रहती है। जिसके कारण कौशांबी में हर दिन सीवर की समस्या बनी रहती है।

आधा पानी तो नालों में जा रहा है। नगर निगम के जीएम जल को इस विषय में कई बार अवगत कराया गया। मगर आज तक समस्या का समाधान नहीं किया गया। 2019 की कार्यकारिणी में कौशांबी में अलग से सीवर पंपिंग स्टेशन बनाने का प्रस्ताव पास हुआ था। मगर आज तक उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा अगर समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या होगी।