महाशिवरात्रि पर GCA अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने लाखों क्रिकेट प्रेमियों को दी खुशखबरी 10 मार्च को गाजियाबाद में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का होगा शिलान्यास

गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने बताया कि मोरटी में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के जीडीए से अतिरिक्त फ्लोर एरिया रेश्यो (एफएआर)की परचेजिंग और हाईटेंशन लाइन की बाधा का दूर कर लिया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करने का रास्ता अब पूरी तरह से साफ हो गया है। आगामी 10 मार्च को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और केंद्रीय राज्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद डॉ.वीके सिंह स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। जीसीए अध्यक्ष की प्रेसवार्ता के दौरान एसोसिएशन के चेयरमैन उमेश चोपड़ा, मनोज मक्कड़, धीरेंद्र चौधरी, डॉ. अरविंद डोगरा, राजीव बाली, अमर सिंह, आशीष कुमार आदि मौजूद रहे।

उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद।
 आखिर कई साल के लंबे इंतजार के बाद राजनगर एक्सटेंशन मोरटी स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का आगामी 10 मार्च को शिलान्यास किया जाएगा। शुक्रवार को आरडीसी स्थित होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने बताया कि मोरटी में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के जीडीए से अतिरिक्त फ्लोर एरिया रेश्यो (एफएआर)की परचेजिंग और हाईटेंशन लाइन की बाधा का दूर कर लिया गया है। राकेश मिश्रा ने एसोसिएशन के चेयरमैन उमेश चोपड़ा, मनोज मक्कड़, धीरेंद्र चौधरी, डॉ. अरविंद डोगरा, राजीव बाली, अमर सिंह, आशीष कुमार की मौजूदगी में बताया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करने का रास्ता अब पूरी तरह से साफ हो गया है। आगामी 10 मार्च को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और केंद्रीय राज्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद डॉ.वीके सिंह स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे।

उन्होंने बताया कि स्टेडियम का निर्माण कराने के लिए कुछ बाधा आ रही थी, जीडीए और विद्युत विभाग से संबंधित अड़चन को दूर कर लिया गया है। इसलिए स्टेडियम बनने का रास्ता अब साफ हो गया है। हाईटेंशन लाइन की समस्या समाधान कर लिया गया है। मोरटी में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण पर लगभग 450 करोड़ रुपए का खर्च होगा। इसके लिए बीसीसीआई द्वारा 400 करोड़ रुपए दे दिए गए।स्टेडियम का निर्माण देर से शुरू होने पर इसमें 100 करोड़ रुपए अतिरिक्त खर्च होगा। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सभी सुविधाएं होगी। स्टेडियम में एक साथ लगभग 55 हजार लोगों के बैठने की सुविधा होगी।इस स्टेडियम का अगले दो साल में निर्माण कार्य पूरा कराए जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने स्टेडियम से जुड़ी समस्याओं को दूर कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।इस स्टेडियम का निर्माण होने के बाद गाजियाबाद में भी राष्ट्रीय स्तर के मैच कराए जाए सकेंगे।