निशुल्क जोड़ एवं मांसपेशियों की जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन

गाजियाबाद। एनएच-24 हैंडीक्राफ्ट, गोल्फ लिंक्स सोसाइटी में रविवार को एक्यूरेट हेल्थकेयर, मानव हॉस्पिटल एवं मूलाआधार फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा एक निशुल्क जोड़ एवं मांसपेशियों की जांच एवं परामर्श किया गया। निशुल्क कैंप में लगभग 150 से भी ज्यादा लोगों ने इस जांच एवं परामर्श का फायदा उठाया। एक्यूरेट हेल्थकेयर के डायरेक्टर डॉ मनीष गुप्ता ने बताया कि बहुत सारे मरिज वर्क फ्रॉम होम एवं बहुत लंबे समय तक लैपटॉप के सामने बैठने की वजह से अपनी स्पाइन की हालत खराब कर चुके हैं। जिससे कि उनको सर्वाइकल एवं कमर में डिस्क की समस्या बहुत ज्यादा देखने को मिल रही है।

डॉ मनीष गुप्ता के अनुसार अगर समय रहते सभी लोगों ने अपनी लाइफ स्टाइल को ठीक नहीं किया, तो लगभग हर पहले-दूसरे व्यक्ति को डिस्क की समस्या होना ,कोई बहुत बड़ी बात नहीं होगी। मानव हॉस्पिटल से ऑर्थो (हड्डी) एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट के डायरेक्टर डॉ शरद गुप्ता के अनुसार अधिकतर मैरिज घुटने एवं कमर की समस्या को दिखाने के लिए आए। जिसमें से बहुत से मरीज को बिना ऑपरेशन के फिजियोथैरेपी एवं एक्सरसाइज द्वारा ठीक किया जा सकता है। साथ में मूलाआधार फाउंडेशन ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ वंदना चौधरी एवं सचिव डॉ अनुज जैन द्वारा उनकी ट्रस्ट का अनावरण भी किया गया। उन्होंने बताया की इस ट्रस्ट के माध्यम से हमारी टीम अधिक से अधिक लोगों में प्राकृतिक चिकित्सा, आयुर्वेद एवं योग का निशुल्क प्रशिक्षण एवं ट्रेनिंग को जन-जन तक पहचाने का काम एवं बिना दवाईयों के ठीक होने का प्रचार भी करेगी।