केडीबी स्कूल में रैजल-डेजल का शानदार आयोजन

-वार्षिक अंतर स्कूल प्रतियोगिता में 600 से अधिक छात्रों ने अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन

गाजियाबाद। कविनगर स्थित केडीबी स्कूल परिसर ने रविवार को अपनी वार्षिक अंतर स्कूल प्रतियोगिता रैजल- डेजल का आयोजन किया। जिसका एकमात्र उद्देश्य छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास करना है। पूरा विद्यालय सेवियर्स, फूड आर्टिस्ट, क्ले वॉल डेकोर, डांसिंग लिटिल चैंप्स, सुई-धागा, रिदमिक रंबल, टिंकर स्टिकरर्स, काल ए कव्वाली, मोनो एक्ट, सिंगिंग स्प्लेंडर, जश्न ए जादू, स्पेलथोन, लाफ बिट्स, और साउंड गार्डन जैसे विभिन्न कार्यक्रमों की गूंज से झूम उठा। शहर के सबसे प्रतिष्ठित विद्यालयों के कक्षा नर्सरी से पांचवी तक के लगभग 600 से अधिक छात्रों ने अलग-अलग कार्यक्रमों में पूरे उत्साह और आनंद के साथ भाग लेकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया। केडीबी विद्यालय को हमेशा से न केवल शिक्षा की उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है। बल्कि अपनी सांस्कृतिक गतिविधियों में अपने समृद्ध परंपरा को भी विद्यालय बखूबी निभाता है।

विद्यालय की इसी समृद्ध परंपरा को शिक्षक-शिक्षिकाएं व अध्ययनरत छात्र अपनी शैक्षिक उपलब्धियों से तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लेकर पुरस्कार जीतकर दिखाते हैं। विद्यालय ने प्रतियोगिता प्रक्रिया को देखने, अपने न्यायिक राय देने, विश्लेषण करने और विजेताओं को प्रमाणित करने के लिए संबंधित कार्यक्रमों के लिए न्यायधीशों के रूप में कला और शिल्प विशेषज्ञ, थिएटर तथा संगीत से कुछ विद्वान तथा बौद्धिक व्यक्तित्वों को आमंत्रित किया। जिनके समक्ष सभी प्रतिभागियों ने अपनी अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और दर्शकों का मन मोह लिया। विद्यालय स्तर पर आयोजित की गई इस प्रतियोगिता ने प्रतिभागियों को न केवल पर्याप्त अनुभव दिया बल्कि उन्हें अपने कौशल दिखाने का एक सुअवसर भी प्रदान किया। जो उनकी व्यक्तिगत योग्यताओं को उजागर करता है।

विद्यालय की प्रधानाचार्या निवेदिता राणा ने एवं उप प्रधानाचार्या नम्रता दुबे ने आमंत्रित प्रतिभागियों व्हाइट लोटस अकैडमी गाजियाबाद , जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल, गुरुकुल दा स्कूल, चौधरी छबीलदास पब्लिक स्कूल, इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल इंदिरापुरम, इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल क्रॉसिंग रिपब्लिक, गुरुकुल दा स्कूल एनएच-24, उत्तम स्कूल फॉर गल्र्स, केडीबी पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल प्रताप विहार, इंडस वैली स्कूल नोएडा, सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल वसुंधरा, सुंदरदीप स्कूल गाजियाबाद, डीपीएसजी इंटरनेशनल स्कूल, प्रेसीडियम स्कूल इंदिरापुरम, सिल्वर बेल्स स्कूल गाजियाबाद, देहरादून पब्लिक स्कूल संजय नगर, गीता संजय मेमोरियल पब्लिक स्कूल, बालभारती पब्लिक स्कूल बृज विहार से आई शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ अपनी सौम्य उपस्थिति से इस प्रतियोगिता की शोभा बढ़ाई तथा विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य ने प्रतिभागी छात्रों के द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और यह संदेश दिया की विद्यालय स्तर पर ऐसी प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए। ऐसी प्रतियोगिताएं न केवल बालक के चहुंमुखी विकास का हिस्सा होती हैं, बल्कि उनके लिए महान प्रेरक शक्ति होती हैं। इस भव्य कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।