आईएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज में फ्रेशर पार्टी प्रारम्भ का आयोजन

गाजियाबाद। डासना स्थित आईएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज में शनिवार को फ्रेशर पार्टी प्रारम्भ का आयोजन हर्ष और उल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के कोषाध्यक्ष, संजय अग्रवाल एवं निदेशक, डॉ विक्रम बाली ने दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती को पुष्पांजलि अर्पित करने और विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित करने के साथ किया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम जैसे फैशन शो, मिस्टर और मिस प्रारम्भ बेस्ट ड्रेस, बेस्ट टैलेन्ट, बेस्ट पर्सनैलिटि, फनीएस्ट डांसर, बीट गैग, स्किट, नुक्कड नाटक वीडियो क्लिपिंग/फोटोग्राफी, बूट स्ट्रैपिंग, रंगोली, फेस पेटिंग, मेंहदी, टैटू मेकिंग, पोस्टर, स्केचिंग, स्टोरी, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, कोलार्ज मेकिंग, हस्तशिल्प, ट्रेजर हंट हैलोवीन डे आदि में सभी नवप्रवेशित छात्रों बढ-चढकर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बीटेक से शिवांश सिंह एवं अंजू सहरावत, एमबीए से अक्षय कुमार सिंह एवं नैनिका, एमसीए से सार्थक त्यागी एवं स्वाती नागर ने मिस्टर एवं मिस प्रांरम्भ का खिताब अपने नाम किया।

एमसीए से सुमित यादव एवं सौम्या तिवारी मिस्टर एवं मिस इंवीनिंग के लिए विजेता बने। यश गोयल एवं पुज्य राजवंशी मिस्टर एवं मिस पर्सनालिटि के विजेता बने। इस कार्यक्रम में बैंक ऑफ बडौदा की तरफ से तरंग कुशवाहा (सीएसई), अर्पित राय (सीएसई) एवं प्रांशु विश्नोई (आईटी) को शैक्षणिक उत्कृष्टता पुरस्कार, स्पार्टस एक्सीलेंस अवार्ड एवं सर्वश्रेष्ठ आल राउन्डर उत्कृष्टता पुरस्कार के रूप में रूपये 31 हजार रुपए की धनराशि प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के कोषाध्यक्ष, संजय अग्रवाल एवं निदेशक, डॉ विक्रम बाली ने सभी छात्रों को उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।