विकसित भारत संकल्प यात्रा की सफलता में सहभागिता निभाएंं अधिकारी: मधुमिता दास

जागरुकता कार्यक्रमों के लिए आईईसी वैन, पंपलेट, बुकलेट आदि की कोई कमी न रहे। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक सुगमता से पहुंचाने और वंचित लाभार्थियों के पंजीकरण कराते हुए उन्हें लाभ दिए जाने के संबंध में विस्तृत रूप से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के प्रदर्शन में ड्रोन को शामिल किया जाय। कार्यक्रम की शुरूआत में प्रधानमंत्री का रिकॉर्ड किया गया संदेश, विकसित भारत चलचित्र, सांस्कृतिक प्रस्तुति जैसे-धरती कहे पुकार के, स्वच्छता गीत,विशेष क्षेत्रों में (खेल, नृत्य, गायन,सिविल सर्विसेज आदि) में उपलब्धता हासिल करने वाले स्थानीय लोगों एवं खिलाडिय़ों का अभिनंदन एवं पुरस्कार के साथ ही स्थानीय स्तर पर योजनाओं से आच्छादित लाभार्थियों द्वारा ह्यमेरी कहानी मेरी जुबानी की सफलता से आमजन को अवगत कराया जाए।

गाजियाबाद। केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से 26 जनवरी तक जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। शनिवार को विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में केंद्रीय संयुक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय केंद्र सरकार जी मधुमिता दास ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का सफल आयोजन एवं क्रियान्वयन किया जाए। बैठक में जी मधुमिता दास ने जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, सीडीओ अभिनव गोपाल, एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह, परियोजना निदेशक प्रदीप नारायण दीक्षित,उप कृषि निदेशक राम जतन मिश्रा, डीसी रामउदरेज यादव,जिला विकास अधिकारी प्रज्ञा श्रीवास्तव आदि विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। सचिव एवं वित्तीय सलाहकार जी मधुमिता दास ने बैठक में योजनाओं का लाभ, लक्षित लाभार्थियों को संतृप्तीकरण से संबंधित ग्राम पंचायतों व निकायों में कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जागरुकता कार्यक्रमों के लिए आईईसी वैन, पंपलेट, बुकलेट आदि की कोई कमी न रहे। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक सुगमता से पहुंचाने और वंचित लाभार्थियों के पंजीकरण कराते हुए उन्हें लाभ दिए जाने के संबंध में विस्तृत रूप से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के प्रदर्शन में ड्रोन को शामिल किया जाय। कार्यक्रम की शुरूआत में प्रधानमंत्री का रिकॉर्ड किया गया संदेश, विकसित भारत चलचित्र, सांस्कृतिक प्रस्तुति जैसे-धरती कहे पुकार के, स्वच्छता गीत,विशेष क्षेत्रों में (खेल, नृत्य, गायन,सिविल सर्विसेज आदि) में उपलब्धता हासिल करने वाले स्थानीय लोगों एवं खिलाडिय़ों का अभिनंदन एवं पुरस्कार के साथ ही स्थानीय स्तर पर योजनाओं से आच्छादित लाभार्थियों द्वारा ह्यमेरी कहानी मेरी जुबानी की सफलता से आमजन को अवगत कराया जाए।
बैठक में उन्होंने कहा कि गाजियाबाद दिल्ली से सटा हुआ है। उम्मीद है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा की सफलता एक रोल मॉडल के रूप में होगा। इसलिए भी यह यात्रा महत्वपूर्ण हैं, राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की ग्रामीण विकास संकल्पना को मूर्त रूप देने में सहायक होगा।

विकसित यात्रा के माध्यम से स्वतंत्रता के बाद वर्ष-1947 से 2023 तक भारत के विकास की यात्रा की अभिव्यक्ति होगी। सरकार की मंशा है कि विकसित भारत के निर्माण में देश का हर नागरिक किसी भी रूप में जागरूक होकर सशक्त भूमिका निभाएं। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासनादेश के तहत अपनी कार्ययोजना बना लें। इसके लिए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगा लें। ताकि कार्यक्रम का सफल आयोजन किया जा सकें। उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आहवान किया कि विकसित संकल्प भारत यात्रा जागरूकता के साथ-साथ इसे जनआंदोलन के रूप में जिले के सभी नागरिकों को सहभागी बनें। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने जिले की 142 ग्राम पंचायतों में लगने वाले कैम्प के रूट चार्ट एवं विभिन्न विभागों के उत्तरदायित्व से अवगत कराते हुए विभागवार कार्ययोजना सोमवार 20 नवंबर को होने वाली बैठक में प्रस्तुत करने के लिए कहा। नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अरूण यादव ने निगम सीमा क्षेत्र में अयोजित होने वाले कैंप,वैन रूट चार्ट एवं अधिकारियों और कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी के संबंध में अवगत कराया।