गाजियाबाद में सिलेंडर ब्लास्ट कैला भट्टा के गोदाम में चल रहा था गैस रिफलिंग का काम, एक बाद एक फटने लगे सिलेंडर 

गाजियाबाद। नगर कोतवाली क्षेत्र के कैला भट्ट स्थित एलपीजी गैस सिलेंडर के गोदाम में शनिवार को एक के बाद एक कई सिलेंडर फटने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सिलेंडरों में एक के बाद एक लगातार विस्फोट होते रहे, जिससे कई घरों में आग लग गई। गोदाम में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लोग दहशत के कारण घरों से बाहर निकल गए। सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की आधा दर्जन से गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि अचानक क्षेत्र में विस्फोट की आवाज आना शुरू हो गई। एक के बाद एक करीब एक दर्जन से अधिक बार विस्फोट की आवाज आई और दूर-दूर तक सिलेंडर के टुकड़े क्षेत्र में बिखर गए। पीडि़त साबिर ने बताया उसके मकान के पीछे अवैध रूप से सिलेंडर रिफिलिंग का काम होता है। आज भी सिलेंडरों से भरा छोटा हाथी वहां खड़ा था, जिसमें आग लगने से एक के बाद एक दर्जनों सिलेंडर फटने शुरू हो गए। देखते ही देखते उसके घर समेत कई घरों में आग लग गई। आसपास के घरों में चीख पुकार मच गई और लोग अपने घरो को छोड़ कर भाग गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर एसीपी नगर सुजीत राय और नगर कोतवाली प्रभारी महेश सिंह राणा भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू शुरू कर घरों को खाली कराना शुरु किया।

डीसीपी (नगर) निपुण अग्रवाल ने बताया कि गनीमत यह रही कि किसी को गंभीर चोट नही आई है। छोटे हाथी में सिलेंडर रखे हुए थे जिनमें आग लगने के चलते सिलेंडर फटे। हालांकि, इस घटना में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई है। डीसीपी ने कहा कि क्षेत्र में रिफिलिंग के मामले की भी जांच की जा रही है। फिलहाल प्राथमिकता पर आग पर काबू पाया जा रहा है। साथ ही स्थिति और न बिगड़े इसको लेकर कार्रवाई की जा रही है। हालांकि, सिलेंडर फटने से क्षेत्र में दूर-दूर तक धुएं का गुबार दिखाई दिया जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

मुख्य अग्रिशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया शनिवार सुबह करीब 13:08 फायर स्टेशन कोतवाली पर सूचना मिली की कैला भट्टा स्थित यादव मोहल्ला में एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट हो रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए 4 फायर टेंडर्स मौके पहुंचे। तंग गली होने के कारण बड़ी गाड़ी अंदर नही जा सकीं, जिसके बाद छोटी गाडिय़ों से आग बुझाना शुरू किया गया। गोडाउन के पास के 3 मकानों में आग थी, जिसे दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्तत के बाद आग पर काबू पाया। बचे हुए सिलेंडर को बाहर निकालकर उन पर पानी डालकर ठंडा किया गया। जिससे वह ब्लास्ट न हो पाए। 17 सिलेंडर ब्लास्ट हुए है और 70 सिलेंडरों को बाहर निकाला गया। आग किन कारणों से लगी, इसकी जांच की जा रही है।