मतगणना में बेचने के लिए घर को बनाया अड्डा, भूसे में छिपाकर रखी थी शराब

-चुनाव सकुशल संपन्न कराने के बाद भी आबकारी विभाग की कार्रवाई जारी
-अवैध शराब समेत तस्कर गिरफ्तार, घर को बनाया शराब का अड्डा

गाजियाबाद। नगर निकाय चुनाव सकुशल संपन्न कराने के बाद भी आबकारी विभाग की टीम अवैध शराब के कारोबार से जुड़े माफिया पर नकेल कसने में कोई कसर नही छोड़ रहा है। अवैध शराब के निर्माण, बिक्री व तस्करी पर अंकुश के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब और रुपये तक बांटे जाने की आशंका रहती है। मगर नगर निकाय चुनाव में आबकारी अधिकारी की नीति के तहत टीम द्वारा जिस तरह से कार्रवाई की गई उसके परिणाम सकारात्मक दिखाई दिए। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने एक बार फिर कार्रवाई करते हुए ऐसे शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। जो मतगणना के दिन शराब की दुकान बंद होने का फायदा उठाना चाह रहा था।

दरअसल चुनाव को लेकर इस बार मतगणना से एक दिन पूर्व शाम को ही जिले की सभी शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश था। जिसका फायदा उठाने के लिए तस्कर शराब की दुकान से ही पहले शराब की पेटी लाकर घर अंदर लाकर छिपा दी। जिससे उक्त शराब को मतगणना के दिन शौकीनों को दोगुने दामों शराब बेचकर मोटा मुनाफा कमा सकें। लेकिन आबकारी विभाग के मुखबिर तंत्र की सक्रियता के चलते शराब तस्कर के सभी सपने चकनाचूर हो गए। आबकारी विभाग की टीम दबिश देकर शराब समेत तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। तस्कर ने घर में बने कमरे के अंदर रखे भूसे में छिपाया हुआ था। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी व पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री व परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के जिले में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया शनिवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली की मुरादनगर क्षेत्र में एक व्यक्ति अवैध रुप से शराब बेच रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा और त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की टीम गठित की गई। टीम के एक सिपाही को सिविल ड्रेस में ग्राहक के रुप में भेजा गया। सिपाही ने जैसे ही शराब मांगी तो पहले अश्वनी पुत्र सुखवीर सिंह निवासी ग्राम कनौजा मुरादनगर ने शराब देने से मना कर दिया। लेकिन कुछ देर बाद सिपाही से पैसे लेकर शराब का दो पव्वा दे दिया। जिसके बाद कुछ दूर पर खड़ी टीम ने तस्कर को दबोच लिया। टीम ने घर की संघन तलाशी ली।

जिसकी निशानदेही पर घर में बने भूसे के कमरे मेें शराब के पव्वे को छिपाकर रखा हुआ था। इस दौरान टीम को 85 पौवे मिस इंडिया देसी शराब यूपी मार्का बरामद किया गया। बरामद शराब की कीमत करीब 5 हजार रुपए है। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना मुरादनगर में मुकदमा दर्ज कराते हुए जेल भेजा गया। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह शराब बंदी के दिन उक्त शराब को दोगुने दामों में बेचने के लिए शराब बंदी से एक दिन पहले दुकानों से खरीदकर लेकर आया था।