राजनगर वार्ड 84 से BJP प्रत्याशी प्रवीण चौधरी भारी मतों से विजयी, बागी को चटाई धूल

राजनगर वार्ड 84 बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण चौधरी भार मतों से विजयी घोषित हुए। प्रवीन चौधरी को 2817 वोट मिले है और उनके सामने खड़े बागी प्रत्याशी निर्दलीय विनीत शर्मा को 2289 वोट मिले। प्रवीन चौधरी ने 518 वोट से हराते हुए विजयी बने। भाजपा ने वार्ड 84 से प्रवीन चौधरी को टिकट देकर मैदान में उतारा। जिसके विरोध में विनीत शर्मा ने निर्दलीय ही नामकंन कर दिया और प्रवीन चौधरी के सामने चुनाव लडऩे लगे। हालांकि बीजेपी ने बागी प्रत्याशियों को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

गाजियाबाद। नगर निकाय चुनाव में गाजियाबाद नगर निगम की बीजेपी प्रत्याशी सुनीता दयाल ने करीब डेढ़ लाख वोटों से बढ़त बना ली है। वह बसपा की उम्मीदवार निशारा खान से आगे हैं। नगर निकाय चुनाव-2023 के लिए जिले की 9 निकायों के लिए 1836 दिग्गज प्रत्याशियों की मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है, जिसका परिणाम जल्द ही आने वाला है। शहर की सरकार बनाने में किसके सिर ताज सजा, इसका फैसला भी जल्द हो जाएगा। गाजियाबाद नगर निगम में 100 वार्डों, 4 नगर पालिका और 3 नगर पंचायतों के लिए आज सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है। गड़बड़ी को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

वहीं राजनगर वार्ड 84 बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण चौधरी भार मतों से विजयी घोषित हुए। प्रवीन चौधरी को 2817 वोट मिले है और उनके सामने खड़े बागी प्रत्याशी निर्दलीय विनीत शर्मा को 2289 वोट मिले। प्रवीन चौधरी ने 518 वोट से हराते हुए विजयी बने। गौरतलब हो कि वार्ड 84 विनीत शर्मा भी पार्षद के लिए बीजेपी से दावेदारी कर रहे थे। लेकिन प्रवीण चौधरी की मजबूती के आगे वह टिक नही सकें। भाजपा ने वार्ड 84 से प्रवीन चौधरी को टिकट देकर मैदान में उतारा। जिसके विरोध में विनीत शर्मा ने निर्दलीय ही नामकंन कर दिया और प्रवीन चौधरी के सामने चुनाव लडऩे लगे। हालांकि बीजेपी ने बागी प्रत्याशियों को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।