कन्नौजा, मोहिउद्दीनपुर में 3 अवैध कॉलोनियों पर जीडीए ने चलाया बुलडोजर

गाजियाबाद। मुरादनगर व मोदीनगर क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से काटी जा रही लगभग 28 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध तीन कॉलोनियों में बुलडोजर चलाकर गाजियाबाद विकास प्राधिरकण (जीडीए) प्रवर्तन दस्ते की टीम ने ध्वस्त कर दिया। जिलाधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के अवैध कॉलोनी ध्वस्त करने के आदेश के क्रम में यह कार्रवाई की गई। जीडीए प्रवर्तन जोन-2 की प्रभारी एवं ओएसडी गुंजा सिंह ने खुद मौके पर पहुंचकर सहायक अभियंता अनिल कछाड़े, अवर अभियंता योगेंद्र कुमार वर्मा,अवर अभियंता सुनील कुमार, महेंद्र कुमार, कृष्णपाल यादव एवं जीडीए पुलिस और मुरादनगरव मोदीनगर थाने की पुलिस की मौजूदगी में अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कराया।

जीडीए ओएसडी गुंजा सिंह ने बताया कि सोमवार को प्रवर्तन जोन-2 क्षेत्र अंतर्गत मुरादनगर क्षेत्र के गांव कन्नौजा के खसरा संख्या-1205 में अवैध रूप से इदरीश प्रधान, दानिश द्वारा अवैध कॉलोनी काटी जा रही है। इसमें प्लॉटिंग की गई। इसी प्रकार ग्राम कन्नौजा के खसरा नंबरों में दीपक चौधरी, सुचेत त्यागी, वरूण शर्मा आदि द्वारा अवैध कॉलोनी में प्लाटिंग और मोदीनगर क्षेत्र के ग्राम मोहिउद्दीनपुर हिसाली के खसरा संख्या-440 में पवन जैन द्वारा काटी जा रही अवैध कॉलोनी में प्लाटिंग को मिलाकर लगभग 28 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में काटी जा रही तीन अवैध कॉलोनियों में बुलडोजर चलाकर कॉलोनाइजर के साईट ऑफिस, भूखंड़ों की बाउंड्रीवाल, बिजली खंबे, सड़क आदि को नेस्तनाबूद कर दिया गया।

इस ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान कॉलोनाइजर व निर्माण करने वालों ने जमकर विरोध किया। मगर पुलिस फोर्स ने लाठी फटकार कर उन्हें वहां से खदेड़ दिया। इसके बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।ओएसडी ने आमजन से अपील की है कि जीडीए से बगैर मानचित्र स्वीकृति के कॉलोनाइजरों द्वारा विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों में भूखंड,फ्लैट आदि ने खरीदें। अवैध कॉलोनियों के मानचित्र स्वीकृत नहीं होते है। ऐसे में बगैर नक्शा पास के मकान बनाने पर उसे ध्वस्त किया जाएगा।