स्वीकृत नक्शे से अधिक बनाई यूनिट, हथौड़ा चलाकर तोड़ी छत व दीवार

गाजियाबाद। जीडीए से स्वीकृत नक्शे के विपरीत इंदिरापुरम में भवनों में बहुआवासीय यूनिट बनाए जाने के चलते सोमवार को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) प्रवर्तन दस्ते की टीम ने हथौड़ा चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। जिलाधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुुमार सिंह के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के आदेश के क्रम में यह कार्रवाई की गई। जीडीए प्रवर्तन जोन-6 के प्रभारी एवं तहसीलदार दुर्गेश सिंह की अगुआई में सहायक अभियंता अमरदीप कुमार, अवर अभियंता सचिन अग्रवाल, अशोक त्यागी, महेश कुमार श्रीवास्तव एवं जीडीए पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

जीडीए प्रवर्तन जोन-6 के प्रभारी दुर्गेश सिंह ने बताया कि इंदिरापुरम योजना में स्वीकृत नक्शे से अधिक जिन भवनों में बहुआवासीय यूनिट बनाई जा रही थी। उन भवनों में हथौड़ा व कटर चलवाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया गया। इंदिरापुरम के ज्ञानखंड-1 में भवन संख्या-212,ज्ञानखंड-2 में मकान संख्या-24 व 141 भवन में अवैध निर्माण दीवार,छत,साइड बैक आदि को कटर व हथौड़ा चलवाकर ध्वस्त कराया गया।चेतावनी दी गई कि दोबारा से अवैध निर्माण शुरू किया गया तो संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।