लोनी में फिर गरजा जीडीए का बुलडोजर, 32 हजार वर्ग मीटर में बनी अवैध 6 कॉलोनी को किया ध्वस्त

गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र में शनिवार को एक बार फिर अभियान चलाकर अवैध रूप से काटी जा रही लगभग 32 हजार वर्ग मीटर में लगभग 6 अवैध कॉलोनियों में बुलडोजर चलाकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) प्रवर्तन दस्ते की टीम ने इनमें बनीं दुकानें, ऑफिस आदि को ध्वस्त कर दिया। जिलाधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के अवैध कॉलोनी ध्वस्त करने के आदेश के क्रम में यह बड़ी कार्रवाई की गई है। जीडीए प्रवर्तन जोन-8 के प्रभारी अधिशासी अभियंता प्रशांत गौतम ने सहायक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह, अवर अभियंता रमाकांत तिवारी, राजेश कुमार शर्मा, रामेश्वर कुमार एवं जीडीए पुलिस और लोनी थाना पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। जीडीए प्रवर्तन जोन-8 के प्रभारी प्रशांत गौतम ने बताया कि लोनी क्षेत्र में लगातार यह कार्रवाई की गई।

शनिवार को लोनी क्षेत्र मेंं निठोरा रोड पर नावेद भाटी, महेश शर्मा, चंद्रपाल, वेदपाल, ब्रहमपाली ने लगभग 8 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल, खालिद पुत्र हनीफ अहमद, अनिल गर्ग, लोकेश कुमार, राकेश कुमार, दीपक गर्ग, राजेश कुमार द्वारा लगभग 8 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल और जाहिद ने लगभग 6 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल एवं अनिल शर्मा, आजाद द्वारा लगभग 10 हजार वर्गमीटर समेत लगभग 32 हजार वर्गमीटर में अनधिकृत कॉलोनी काटी जा रही है। इन अवैध कॉलोनी में साइट ऑफिस, मकान, दुकानें, भूखंडों की बाउंड्रीवाल, बिजली पोल, सड़कें, कॉलोनाइजर ऑफिस आदि को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। उन्होंने बताया कि इनके अलावा मोहम्मद महबूब,हाफिज उर्फ मोहम्मद मुस्तकीम,कृष्ण,सोनू कावेरी सिटी फेस-5 के सामने निठोरा रोड लोनी में बनाई गई अवैध रूप से 8 दुकानों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। इस कार्रवाई के दौरान निर्माण करने वालों ने जमकर विरोध किया। मगर पुलिस फोर्स ने डंडा फटकार कर उन्हें वहां से खदेड़ दिया।