खत्म होगा कूड़ाघर, अंडरग्राउंड सेप्टिक टैंक में डलेगा कूड़ा

सड़कों पर कूड़ा ना रहे इसको लेकर योजना पर काम कर रहा है गाजियाबाद नगर निगम

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा शहर मेंं बनाए गए कूड़ाघरों को अब खत्म करने की प्लानिंग कर रहा है। नगर निगम की योजना है कि सड़कों पर एवं खुले में कहीं भी कूड़ा ना दिखाई दे। ऐसे में समस्या से निपटने के लिए नगर निगम नई योजना पर काम कर रहा है। योजना के तहत जगह-जगह अंडरग्राउंड सेप्टिक टैंक बनाये जाएंगे। इसकी शुरूआत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में होगी और परिणाम संतोषजनक होने पर इसे पूरे शहर में लागू किया जाएगा। म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर का सबसे अधिक जोड़ शहर को खूले में कूड़ा मुक्त बनाना है।
बुधवार को म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर ने सुबह 9:45 बजे शहर में कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इसके बाद सर्वे रिपोर्ट मंगाई कि पूरे शहर में कहां-कहां कूड़ा डाला जा रहा है। राष्टÑपिता महात्मा गांधी की जयंती पर दो अक्टूबर तक शहर में स्वच्छता दिखाई दे इसको लेकर स्वास्थ विभाग को त्वरित गति से काम करने का निर्देश दिया। शहर को स्वच्छ करने के लिए जगह-जगह कूड़ा डालने की परंपरा को खत्म करने का निर्णय लिया। कविनगर जोन अंतर्गत कमला नेहरूनगर स्थित मेन रोड पर कूड़े का ढेर लगा होने पर सफाई निरीक्षक नरेंद्र कुमार को फटकार लगाते हुए तत्काल साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह के निरीक्षण के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश कुमार, सफाई निरीक्षक नरेंद्र कुमार, मनोज कुमार, जूनियर इंजीनियर योगेश कुमार, वार्ड-67 के कांग्रेस पार्षद अजय शर्मा आदि मौजूद रहे। सफाई निरीक्षक नरेंद्र कुमार को चेतावनी देते हुए म्युनिसिपल कमिश्नर ने कहा कि भविष्य में निरीक्षण के समय जोन क्षेत्र में कूड़ा, गोबर के ढेर और नालों से निकाली गई सिल्ट पाई जाती है तो उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में सफाई व्यवस्था नियमित रूप से कराई जाये। वार्ड-67 के पार्षद अजय शर्मा ने शिकायत करते हुए कहा कि कविनगर जोन के अन्य वार्डों और क्षेत्रों का कूड़ा उनके वार्ड में डाला जा रहा हैं। इससे क्षेत्रवासियों द्वारा विरोध किया जाता है। म्युनिसिपल कमिश्नर ने सफाई निरीक्षक को निर्देश दिए कि अन्य वार्डों का कूड़ा इस वार्ड में न डाला जाए। उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि अपने स्तर से सभी क्षेत्रीय सफाई निरीक्षकों को आदेश दें कि नगर निगम सीमा अंतर्गत डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने के कार्य में लगी गाड़ियों के रूट चार्ट अनिवार्य रूप से चस्पा कराएं। ताकि पता चल सके कि कौन वाहन किस क्षेत्र में कूड़ा उठाने के कार्य में लगा हैं। वार्ड-67 के पार्षद अजय शर्मा द्वारा कराए जा रहे कार्यों और गीले एवं सूखे कूड़े को अलग-अलग कर गीले कूड़े से खाद बनाने, शौचालयों के बेहतर रख-रखाव एवं उनकी नियमित साफ-सफाई कराने में अपना सहयोग प्रदान किए जाने पर प्रसन्नता जताते हुए पार्षद की सराहना की।

होर्डिंग्स को लेकर मांगी जानकारी
सेक्टर-23 संजयनगर स्थित यशोदा कैंसर हॉस्पिटल के सामने मुख्य रोड पर लगे दो बड़े होर्डिंग लगे होने के संबंध में विज्ञापन प्रभारी को आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। ताकि पता चल सके कि होर्डिंग अवैध रूप से तो नहीं लगाया गया है। म्युनिसिपल कमिश्नर ने कहा कि अवैध होर्डिंग्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
————-