भाजपा की चुनावी रैली से पहले ग्रेनेड अटैक

सुरक्षा बलों ने क्षेत्र की घेराबंदी की, आतंकी फरार

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में भाजपा की चुनावी रैली से पहले ग्रेनेड से हमला किए जाने से एकाएक हड़कंप मच गया। बौखलाए आतंकियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर यह हमला किया। इस दौरान एक जवान घायल हो गया। जवान को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना के बाद सुरक्षा बलों ने समूचे क्षेत्र की घेराबंदी कर ली। फरार आतंकियों की सरगर्मी से तलाश हो रही है। जम्मू-कश्मीर में डीसीसी चुनाव कराए जा रहे हैं। इसके चलते विभिन्न राजनीतिक दल चुनावी रैलियां कर रहे हैं। इसी क्रम में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में भाजपा की चुनावी रैली होनी थी। रैली को भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन को संबोधित करना है। जानकारी के अनुसार रैली स्थल से करीब एक किलोमीटर पहले बिजबेहरा में आतंकियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की कोशिश की। आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। हमले में एक जवान घायल हो गया। जवान को आनन-फानन में नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमले के बाद हरकत में आए सुरक्षा बलों ने समूचे क्षेत्र की घेराबंदी कर ली। आतंकियों की तलाश की जा रही है। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती का गृह शहर बिजबेहरा में है। डीडीसी चुनाव के चलते भाजपा ने बिजबेहरा में चुनावी रैली का कार्यक्रम रखा है। उधर, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जनपद के गुंड बाबा खलील क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में हिजबुल का एक आतंकवादी गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी की पहचान जहीर अब्बास लोन के रूप में हुई है। आतंकी जहीर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव की प्रक्रिया में आम मतदाता बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। चुनाव में विघ्न डालने को आतंकी कोई न कोई हरकत करते रहते हैं। सुरक्षा बलों की मुस्तैदी के कारण आतंकवादी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं।