ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0: जनरल वीके सिंह बोले भारत जल्द बनेगा विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

-वर्तमान सरकार अध्यात्म और आर्थिक क्षेत्र में समन्वय बनाकर कर रही काम: डीएम इन्द्र विक्रम सिंह
-विकास कार्यों में दिये गये लक्ष्यों से अधिक कार्य कर रहा गाजियाबाद: अतुल गर्ग
-उत्तर प्रदेश अब बन चुका उत्तम प्रदेश: दिनेश गोयल

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के तत्वावधान में सोमवार को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-4.0 का राजनगर एक्सटेंशन स्थित अवध पैलेस में आयोजन किया गया। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने कहा कि भारत जल्द ही विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन का लाइव प्रसारण भी एलईडी स्क्रीन पर किया गया। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के बाद गाजियाबाद में लगभग 36 हजार करोड़ रुपये का निवेश धरातल पर उतर सकेगा। इसमें प्रमुख रूप से एमएसएमई से जुड़े 2175 करोड़ रुपए हॉर्टिकल्चर विभाग से जुड़े 19020 करोड़ रुपए का निवेश और हाउसिंग डिपार्टमेंट के 8640 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट शामिल हैं। गाजियाबाद में फरवरी 2023 में 3672 निवेशकों ने एक लाख 28 हजार करोड़ रुपए के निवेश के लिए प्रस्ताव दिया गया था। इनमें से 278 निवेशकों ने 36 हजार 220 करोड़ रुपए के निवेश को धरातल पर उतारने के लिए कदम आगे बढ़ाया। इन 278 निवेशकों द्वारा जो कार्य शुरू किया गया है, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान उसी का शिलान्यास प्रधानमंत्री द्वारा किया गया। इसी क्रम में शहर में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-4.0 का भव्य रूप में आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संबोधन मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल द्वारा किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल डॉ.विजय कुमार सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी,विधायक सदर अतुल गर्ग,एमएलसी दिनेश गोयल,जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, सीडीओ अभिनव गोपाल, उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान सहित अन्य अधिकारियों एवं गणमान्य अतिथियों ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार अध्यात्म और आर्थिक क्षेत्र में समन्वय स्थापित करते हुए कार्य कर रही हैं,वह दिन दूर तक जब भारत विश्व गुरु बनेगा, दुनिया का कोई भी राष्ट्र नैतिक मूल्य स्थापित किए बिना आर्थिक, सामाजिक विकास में स्थायित्व प्राप्त नहीं कर सकता। विधायक अतुल गर्ग ने कहा कि सरकार द्वारा विकास कार्यों में दिए गए लक्ष्यों से गाजियाबाद अधिक कार्य कर रहा है। सरकार की संचालित योजनाओं को अधिकारी व जनप्रतिनिधि आमजन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।

एमएलसी दिनेश गोयल ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब उत्तम प्रदेश बन चुका हैं।गाजियाबाद सहित पूरे उत्तर प्रदेश में चहुंमुखी विकास हो रहा है। केंद्रीय राज्यमंत्री जरनल डॉ.विजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश-प्रदेश चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर हैं, भारत जल्द ही विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने कहा कि हिंडन एयरपोर्ट से जल्द ही सभी राज्यों के लिए हवाई जहाज उड़ान भरेंगे। इससे गाजियाबाद के उद्यमियों, व्यापारियों सहित अन्य लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि अन्य देशों की अपेक्षा भारत में उद्योग लगाना ज्यादा आसान और सुरक्षित हैं। वहीं, उद्यमियों ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि योगी सरकार से पूर्व गाजियाबाद में व्यापार करते हुए डर लगा रहता था आए दिन लूट, चोरी, डकैती, अपहरण,हत्या आदि घटनाएं होती रहती थी,अगर हम अन्य राज्यों से किसी माल का क्रय-विक्रय करने जाते थे तो लोग यही सुनकर ही संबंध नहीं रखना चाहते थे, कि हम उत्तर प्रदेश में रहते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाइव प्रसारण के दौरान कहा कि भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल निर्देशन और नेतृत्व से देश-प्रदेश विकास के हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। यह सब मोदी जी की दूरगामी सोच का ही परिणाम है। हम सभी को यह कहते हुए हर्ष और गर्व महसूस होता हैं कि हम भारतीय हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य हैं हर लाभार्थी को मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ जरूरी सुविधाएं भी मिलनी चाहिए। जब तक भारत का हर परिवार सुखी और संपन्न नहीं हो जाता है तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे। पहले गरीब लोगों को इसलिए लोन नहीं मिलता था कि उनके पास कुछ गारंटी नहीं थी लेकिन आज आपके आप मोदी की गारंटी है आप बैंक जाए और बैंक वाले आपको लोन देने को तैयार है। हम 1 करोड़ लखपति दीदी को लखपति बना चुके हैं। आगे 3 करोड़ लखपति दीदीओ को लखपति बनाना हमारा लक्ष्य है।कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने मौके पर 15 निवेशकों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विश्वकर्मा टूल किट से 42 महिलाओं को सिलाई मशीन देकर सम्मानित किया गया।

उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान ने बताया कि राजनगर एक्सटेंशन स्थित अवध पैलेस, साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र स्थित साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के सभागार, लोनी विधानसभा क्षेत्र स्थित भोपुरा में डीपीएस के ऑडिटोरियम, मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र स्थित नगर पालिका परिषद के सभागार और मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र स्थित नगर पालिका परिषद मोदीनगर के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का लाइव प्रसारण किया गया। उपायुक्त ने बताया कि अब 36 हजार करोड़ रुपए का जो निवेश धरातल पर उतरेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 10 लाख करोड़ रुपए की 14 हजार निवेश परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इससे 34 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा, जो यूपी को 10 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपने को पूरा करने की दिशा में एक अहम पड़ाव हैं।