दिन में किसानी रात होते दो दोस्त बेचने निकल पड़ते थे यूपी की शराब

  • आबकारी विभाग की टीम ने दबोचे दो शराब तस्कर

गौतमबुद्ध नगर। एक तरफ देश के किसान किसानी कर तरक्की की राह पर आगे बढ़ रहे है तो वहीं पकड़े गए दो तस्कर किसानी में हुए घाटे को पूरा करने और अपनी मौज-मस्ती के लिए शराब तस्करी का कारोबार करते थे। जिनके कब्जे से आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब बरामद किया है। तस्कर क्षेत्र की लाइसेंसी शराब की दुकानों से शराब दिन में खरीद कर रख लेते थे और रात में दुकान बंद होने के बाद क्षेत्र के लोगों को ही महंगे दामों में बेचते थे। गांव में जिनकी पहचान भी किसान से हटकर तस्करों के रुप में होने लगी थी। क्षेत्र में कहीं शराब भले ही न मिले, मगर पकड़े गए तस्करों के पास 24 घंटे शराब की व्यवस्था रहती थी। दरअसल आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि ग्राम तिरथली में दो युवक अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे है।

सूचना पर कार्रवाई करते हुए तस्करों को पकडऩे के लिए जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक नामवर सिंह ने अपना जाल बिछाया और शिकायत की पुष्टि के लिए पहले एक सिपाही को सिविल वर्दी में ग्राहक बनाकर शराब खरीदने के लिए भेजा। जैसे ही सिपाही ने तस्कर से शराब मांगी तो तस्कर सतपाल पुत्र पूरन ने घर के अंदर जाकर शराब निकाल कर दी। उसके कुछ देर बाद ही टीम ने तस्कर के घर धावा बोलकर शराब तस्कर को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला शराब तस्करी में उसका दोस्त शिवकुमार पुत्र सुंदर भी शामिल है। दोनों मिलकर ग्राम तिरथली व आसपास के क्षेत्र में शराब तस्करी करते थे। जिनकी निशानदेही पर यूपी मार्का की ट्विन टावर ब्रांड 110 पव्वे बरामद किया गया।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया पूछताछ में पता चला है पकड़े गए तस्कर गांव में ही किसानी करते है। दिन में क्षेत्र में लाइसेंसी शराब की दुकानों से ही शराब खरीद कर एकत्रित कर लेते थे और रात में जैसे ही दुकान बंद हो जाती तो उक्त शराब को महंगे दामों में बेच देते थे। जिनके खिलाफ थाना रबूपुरा में आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया। उन्होंने बताया जिले में अवैध शराब के खिलाफ टीम लगातार कार्यवाही कर रही है। साथ ही शराब तस्करों के ठिकानों पर लगातार दबिश जा रही है। इसके लिए शराब तस्करी में जेल गए तस्करों की भी निगरानी की जा रही है। दिल्ली व हरियाणा बॉर्डर पर आबकारी विभाग की टीम तीन शिफ्टों वाहनों की चेकिंग कर चालकों को भी अवैध शराब के खिलाफ जागरूक कर रही है।