हाथरस केस : मेडिकल कॉलेज पहुंची सीबीआई टीम

डॉक्टरों से पूछताछ, जेल में भी जांच टीम की दस्तक

लखनऊ। चर्चित हाथरस केस की जांच के सिलसिले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने सोमवार को अलीगढ़ का रूख किया। सीबीआई की 5 सदस्यीय टीम जेएन मेडिकल कॉलेज में पहुंची। वहां डॉक्टरों से कुछ जरूरी बिंदुओं पर पूछताछ की गई। इस बीच अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मचा रहा। उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में विगत 14 सितम्बर को दलित युवती के साथ कथित रूप से 4 युवकों ने सामूहिक बलात्कार किया था। बाद में पीडि़ता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिल्ली में इलाज के दरम्यान पीडि़ता ने दम तोड़ दिया था। इस केस की जांच अब सीबीआई कर रही है। जांच के सिलसिले में सीबीआई की 5 सदस्यीय टीम सोमवार को अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में पहुंची। दरअसल हैवानियत का शिकार होने के बाद दलित युवती को इलाज के लिए इस अस्पताल में लाया गया था। वहां लड़की का इलाज करने वाले डॉक्टरों से सीबीआई की टीम ने पूछताछ की। सीबीआई टीम के आने से अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मचा रहा। इस केस के चारों आरोपी अलीगढ़ जेल में बंद हैं। बताया गया है कि सीबीआई की एक टीम अलीगढ़ जेल भी पहुंची है। जहां हत्यारोपियों से पूछताछ हो सकती है। इससे पहले सीबीआई टीम ने चश्मदीद विक्रम उर्फ छोटू से पुन: पूछताछ की। जांच टीम ने दूसरी बार छोटू को पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के बाद विक्रम ने कहा था कि उसने अपने बयान में कोई बदलाव नहीं किया है। वह अपने बयान पर अडिग है। बार-बार वह यही बयान देगा। सीबीआई ने एक दिन पहले विक्रम से रामू के बारे में पूछताछ की थी। बता दें कि हाथरस केस ने योगी सरकार को कई दिन तक टेंशन में डाले रखा था। पुलिस-प्रशासन द्वारा देर रात में मृतका का अंतिम संस्कार किए जाने पर विपक्षी दलों ने सरकार पर जोरदार हमले किए थे।