ढाबे पर ग्राहकों को खाने के साथ शराब का भी करता था जुगाड़, गिरफ्तार

गाजियाबाद। अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर अपने ढाबे पर ग्राहकों को अवैध रुप से शराब का सेवन भी कराता था। दिन में ही शराब की दुकान से शराब खरीद कर रात में दुकान बंद होने के बाद होटल पर खाना खाने के लिए आने वाले ग्राहकों को खाने के साथ शराब की व्यवस्था के साथ पिलाने की व्यवस्था भी प्रदान करता था।
जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार प्रथम ने बताया जनपद में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की टीमें लगातार चेकिंग और शराब तस्करों के ठिकानों पर भी दबिश दे रही है। इसी के साथ हाईवे किनारे या फिर रोड़ किनारे ढाबा खोल कर बैठे संचालकों पर भी निगरानी रखी जा रही है।

शुक्रवार को आबकारी निरीक्षक मनोज शर्मा की टीम द्वारा द्वारा  थाना क्रासिंग रिपब्लिक अन्तर्गत महाराणा विहार, निकट कमला हॉल पर चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान ढाबे की जब चेकिंग की गई तो वहां पर कुछ लोग शराब का सेवन करते हुए दिखाई दिए। जब उनसे पूछताछ की गई तो पता चला ढाबा संचालक सौरभ गुप्ता पुत्र स्व. पप्पू गुप्ता, निवासी गली नंबर-6, महाराणा विहार निकट कमला हॉल विजयनगर ही खाना खाने के लिए आने वाले ग्राहकों को शराब उपलब्ध कराता था। जब ढाबे की जांच की गई तो मौके से 40 पव्वे मिस इंडिया ब्रांड की देशी शराब यूपी मार्का बरामद किया गया। जब शराब पिलाने का लाइसेंस मांगा गया तो दिखाने में असमर्थ रहा। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ विभाग कार्रवाई तो कर ही रहा है। साथ ही बिना लाइसेंस के शराब का सेवन कराने वाले ढाबा संचालकों पर भी कार्रवाई की जा रही है।