शराब माफिया के खिलाफ इंस्पेक्टरों के साथ सड़कों पर उतरे आबकारी अधिकारी

-होली में होने वाली शराब तस्करी को रोकने के लिए राजमार्ग से लेकर राष्ट्रीय मार्ग पर बढ़ाया पहरा

गाजियाबाद। रंगों के त्योहार होली भले ही आमजनों के लिए होली होती है लेकिन होली में शराब की ब्रिकी बढ़ जाती है। होली को लेकर शराब माफिया एक माह पहले ही अपनी तैयारियों में जुट जाते है और होली के लिए शराब का स्टॉक करने लगते है। शराब माफियाओं पर कार्रवाई को लेकर आबकारी विभाग की स्पेशल टीम ने भी अपना मोर्चा संभाल लिया है। मगर इस बार होली का पर्व और लोकसभा चुनाव दोनों ही है। भले ही चुनाव में एक माह का अंतर हो, लेकिन चुनाव में होने वाली शराब की खपत इस बार होली में बढ़ेगी। चुनाव में जीत के लिए प्रत्याशी के समर्थक भी इस बार कोई कसर नहीं छोड़ने वाले है। उन्हें पता है चुनाव में अगर वोट बैंक बढाना है तो होली में पहले वोटरों को अपनी तरफ आकर्षित करना होगा। जिसके लिए होली पर्व से अच्छा उनके पास कोई दुसरा मौका नहीं है। साथ ही माफिया बिहार में शराब बंदी का फायदा उठाने के लिए बाहरी राज्यों की शराब भेजने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है।

गाजियाबाद में हाल ही में आबकारी विभाग की टीम ने शराब तस्करों पर कार्रवाई करते हुए बिहार जाने वाली शराब से भरी गाड़ी को पकड़ा था। होली पर्व में शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने की कमान जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार ने संभाल ली है। सरकारी कामकाज के बीच कार्यालय से निकल कर खुद सड़कों पर चेकिंग कर रहे है। अवैध शराब मिलने पर सीधा जेल भेजा जा रहा है। साथ ही स्पेशल टीम का भी गठन कर दिया है, जो बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी रोकने के साथ क्षेत्र में चोरी छिपे शराब तस्करी करने वाले तस्करों को चिन्हित कर जेल भेजने की कार्रवाई जारी है। जिसमें आबकारी विभाग की टीमें अब दिन और रात भूलकर शराब माफिया की जड़ खोदने के लिए जुट गई है। छोटे तस्कर हो या फिर बड़े माफिया सभी को जिले से खदेड़ने का काम किया जा रहा है। शराब को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है।

जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार ने बताया जनपद में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है। बुधवार रात को आबकारी निरीक्षक हिम्मत सिंह, राकेश त्रिपाठी, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, अखिलेश बिहारी वर्मा, मनोज शर्मा, अनुज वर्मा एवं अभय दीप सिंह की टीम के साथ ट्रांसपोर्ट नगर, भोपुरा चेक पोस्ट एंव ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे डासना टोल प्लाजा पर वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान छोटे-बड़े वाहनों की जांच की गई और साथ ही चेतावनी भी दी गई अगर बाहरी राज्यों की शराब तस्करी की तो सीधा जेल भेजा जाएगा। इसके साथ ही आर.डी.सी. राजनगर, हैबिटेट सेंटर इंदिरापुरम एंव डी.डब्ल्यू क्लब दुबई मॉल स्थित बार अनुज्ञापनों/ओकेजनल बार अनुज्ञापनों/ रेस्टोरेंट की भी चेकिंग की गई। सभी रेस्टोरेंट/ओकेजनल बार/ रेस्टोरेंट बार संचालको  को उनके परिसर में अन्य प्रांत की शराब पाये जाने एंव बिना लाइसेंस शराब पिलाए जाने की स्थिति में नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। शराब की दुकानों पर भी लगातार गुप्त टेस्ट परचेजिंग कराया जा रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कुछ दिन बाद होली का त्योहार है, इसलिए शराब तस्करी की ज्यादातर संभावना बढ़ गई है। बाहरी राज्यों की शराब तस्करी रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीमें अपने-अपने क्षेत्र में लगातार दबिश एवं चेकिंग कर रही है। होली का पर्व और लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। शराब माफिया को उनके इरादों में कभी भी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। राजमार्ग से लेकर राष्ट्र मार्ग पर टीमें चेकिंग कर रही है। शराब तस्करी की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों और मार्गों पर पैनी नजर रखी जाएगी ताकि तस्करों पर शिकंजा कसा जा सकें। इसके अलावा हिंडन खादर क्षेत्र में कच्ची शराब के निर्माण पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीमें लगातार दबिश दे रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर अवैध शराब के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है।