आईआईए एवं शारदा यूनिवर्सिटी ने उद्यमियों से साझा की मैन्युफैक्चरिंग सिस्टम के प्रोसेस एवं तकनीक

-उद्योगों में तकनीक को विकसित करने पर दें विशेष ध्यान, आने वाला समय भारतीय उद्यमियों का है
-उद्यमियों और एकेडमिक के बीच में सहयोग बनाने पर जोर, टेक्नोलॉजी को समझने व आरएंडी फैसिलिटी को उद्यमियों के लिए उपलब्ध कराने पर दी गई सहमति

ग्रेटर नोएडा। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) एवं शारदा यूनिवर्सिटी द्वारा बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम इंडस्ट्रीज 4.0- उद्योग 4.0 की तत्परता, चुनौतियां और अवसर के सहभागी मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्रीज भारत सरकार रही। कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से उधमी आए और उन्होंने इस कार्यक्रम में मैन्युफैक्चरिंग सिस्टम के प्रोसेस एवं तकनीक को समझा। एफिशिएंसी, प्रोडक्टिविटी के गुण सीखें और अपने उद्योग को और बेहतर तरीके से और सस्टेनेबल गोल के साथ प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने के नए तरीकों और इंडस्ट्री 4.0 को इस्तेमाल करने के लिए संकल्प लिया। कार्यक्रम में गाजियाबाद, सिकंदराबाद, नोएडा व ग्रेटर नोएडा के 200 से अधिक उद्यमी एवं 100 युवाओं ने भाग लिया।

उपाध्यक्ष राजीव बंसल ने उद्यमियों से आवाहन किया, यूपी के नए उभरते अवसर व विकास के एजेंडा को आगे ले जाने के लिए सरकार की इंडस्ट्रियल पॉलिसी का पूरा फायदा उठाएं। अपने वक्तव्य में शिवराम खाड़ा (वाइस चांसलर शारदा यूनिवर्सिटी) ने उद्यमियों और एकेडमिक के बीच में सहयोग बनाने पर जोर डाला और टेक्नोलॉजी को समझने व आरएंडी फैसिलिटी को उद्यमियों के लिए उपलब्ध कराने पर सहमति दी। जेड रहमान (चेयरमैन न्यू टेक्नोलॉजी-इंडस्ट्री 4.0) आईआईए ने उद्यमियों अपने उद्योगों में बेहतर कार्य क्षमता बनाने पर जोड़ दिया और प्रदेश के ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के सपने को पूरा करने में सहभागी बने व अपने उद्योगों में तकनीक को विकसित करने की संभावनाएं पर विशेष ध्यान दें। आने वाला समय भारतीय उद्यमियों का ही होने वाला है।

आईआई (चैप्टर चेयरमैन) राकेश बंसल ने विभिन्न जिलों से आए हुए उद्यमियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा सरकार के विभिन्न योजनाओं के प्रावधानों को समझे और अधिक से अधिक संख्या में उद्यमी भाई इसका लाभ उठाएं।
राज दुबे (अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ) ने उद्यमियों को इंडस्ट्री 4.0 की तैयारी व इस्तेमाल का ज्ञान साझा किया और विश्व स्तर पर व्यापार की संभावनाओं पर विस्तृत से जानकारी उद्यमियों को कराई। शारदा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मधुकर देशमुख (निदेशक, आईआईकेईसी) ने उद्यमियों को इस कार्यक्रम के जरिए एकेडमिक्स एवं इंडस्ट्री का समन्वय स्थापित हो सकें, उसके लिए प्रयास किया जाएगा और टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट में उद्योगों को सहायता दी जाएगी।
प्रोफेसर डॉ भीम सिंह ने कहा ग्रेटर नोएडा में उद्योगों के लिए नए उत्पाद बनाने और आरएंडी की सुविधा युवा उद्यमी वह एमएसएमई के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे, नई टेक्नोलॉजी पर सेमिनार व गोष्टी आगे भी करी जाएगी।

अपनी क्लोजिंग स्पीच में प्रो जयंती राजन (डीन एकेडमिक शारदा विश्वविद्यालय) ने में उद्यमियों को स्किल्ड वर्कफोर्स के लिए विश्वविद्यालय की ओर से हर संभव प्रयास करनेे और आने वाले समय में बेहतर तालमेल रखने व पाठ्यक्रम में भी स्किल बेस्ड सिस्टम को बढ़ावा देने का आश्वासन दिया। इस दौरान बीआर भाटी (चेयरमैन-इंडस्ट्रीयल पार्क), विशारद गौतम (राष्ट्रीय सचिव), राकेश बंसल (चैप्टर चेयरमैन), राजीव सूद (सीईसी), जेड रहमान (चेयरमैन न्यू टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री 4.0), सरबजीत सिंह (सेक्रेटरी), विपिन महाना (ट्रेसरर), जितेंद्र सिंह राणा (पूर्व चेयरमैन), प्रमोद गुप्ता, मोहम्मद शोहराब जामी, शिशूपम त्यागी, मनोज सिरदना, हिमांशु पांडे, राकेश कुमार, जगदीश भाटी, सोमेश कौशिक विजेंद्र गोयल, पीके शर्मा , कुलदीप गोयल, प्रदीप गुप्ता, मनोज कुमार, राकेश अनेजा, प्रदीप सिंघल, मनीष गुप्ता, शारदा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर शिवराम खाड़ा (वाइस चांसलर शारदा यूनिवर्सिटी), प्रोफेसर मधुकर, प्रोफेसर डॉ भीम सिंह, प्रो जयंती राजन व एचओडी, प्रोफेसर व छात्र आदि मौजूद रहे।