व्यापार बढाने को लेकर आईआईए के प्रतिनिधियों एवं यूगांडा के उच्च उपायुक्त के बीच हुई चर्चा

 

आईआईए का प्रतिनिधिमंडल यूगांडा में निवेश एवं ट्रेडिंग के लिए जल्द करेगा यूगांडा का दौरा

गाजियाबाद। अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं व्यापार को बढ़ाने के उददेश्य से आईआईए मेरठ मंडल के डिवीजनल चेयरमैन प्रदीप कुमार गुप्ता एवं गाजियाबाद चैप्टर चेयरमैन मनोज कुमार के तत्वावधान में आईआईए के प्रतिनिधिमंडल ने यूगांडा के उच्च उपायुक्त केजाला मौबम्मद बासवारी बी से मुलाकात की। इस दौरान भारत यूगांडा के मध्य होने वाले संभावित व्यापारों के बारे में चर्चा की गई।

यूगांडा के उच्च उपायुक्त ने अवगत कराया कि यूगांडा में गारमेंटस, कोटन, तम्बाकू, पर्यटन एवं चाय के अलावा निवेश एवं ट्रेडिंग का अधिक स्कोप है। उन्होंने बताया कि यूगांडा से यदि यूरोप में कोई इकाई कोई उत्पाद सप्लाई भेजती है, तो वह कर मुक्त है। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में बहुत स्कोप है। कोविड-19 में अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से व्यापार को बढ़ाने के लिए शीघ्र आईआईए का प्रतिनिधिमंडल यूगांडा में दौरा करेगा। साथ यहां के एसएमएमई वर्ग के लिए अवसरों की तलाश करेगा। आईआईए के प्रतिनिधिमंडल ने यूगांडा के उच्च उपायुक्त का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राजीव गोयल चेयरमैन आरटीआई सब्जेक्ट कमेटी, राजीव बंसल सचिव, रेखा शर्मा को-चेयरपर्सन इंटरनेशनल अफेयर्स, प्रदीप कुमार गुप्ता डिवीजनल चेयरमैन, मनोज कुमार चैप्टर चेयरमैन के अलावा विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे।