शहर की खूबसूरती बिगाड़ रहे अवैध विज्ञापन पर निगम ने कसा शिंकजा

विज्ञापन कंपनी को एक लाख रूपए का भेजा नोटिस

गाजियाबाद। शहर में अवैध तरीके से लगे होर्डिंग, पोस्टर शहर की खूबसूरती बिगाड़ रहे हैं। शहर की खूबसूरती बढाने के लिए एक ओर जहां नगर निगम द्वारा लगातार सौंदर्यीकरण, गंदगी मुक्त और सड़को पर रंगाई-पुताई का काम कराया जा रहा। वहीं कुछ लोग अवैध होर्डिंग और पोस्टर चिपकाकर शहर की खूबसूरती बिगाडऩे का काम कर  रहे हैं।

नगर निगम द्वारा लगातार अवैध होर्डिंग के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। लेकिन कार्रवाई के कुछ दिन बाद फिर से प्राईवेट कंपनियां सड़कों पर अपना प्रचार करने के लिए बिना सोचे-समझे अवैध होर्डिंग एवं पम्पलेट चस्पा कर देती है। इसी कड़ी में बुधवार को एक बार फिर नगर निगम ने शहर की खूबसूरती बिगाड़ रहे अवैध होर्डिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कार्रवाई की और एक लाख रूपए का नोटिस भेजा।

म्युनिसिपल कमिश्रर महेंद्र सिंह तंवर को शिकायत मिली की वैशाली सेक्टर-4 की ग्रीन बेल्ट पर अवैध रूप से विज्ञापन लगा हुआ है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए म्युनिसिपल कमिश्रर ने अपर नगर आयुक्त आर.एन पाण्डेय, वंसुधरा जोनल प्रभारी सुनील कुमार राय एवं विज्ञापन विभाग के कर्मचारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। म्युनिसिपल कमिश्रर के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त आर.एन पाण्डेय, वंसुधरा जोनल प्रभारी सुनील कुमार राय एवं विज्ञापन विभाग के कर्मचारियों ने लि-क्रिस्ट हॉस्पिटल, बुद्ध चौक सेक्टर-4 वैशाली को ग्रीन बेल्ट में गड्ढे खोदकर ग्रीन बेल्ट को खुर्द-बुर्द कर पौधों को नष्ट करने पर एक लाख रूपए का नोटिस जारी कर यूनीपोल को स्थल से हटवाया। अपर नगर आयुक्त आर.एन पाण्डेय ने बताया कि शहर की खूबसूरती के साथ खिलवाड़ बर्दास्त नही किया जाएगा। सड़को पर लगे अवैध होर्डिंग एवं पम्पलेट कंपनी के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। जोकि लगातार जारी रहेगी।