बालाजी एंक्लेव में रात में अवैध निर्माण, ओएसडी ने मौके पर रूकवाया

गाजियाबाद। नगर निकाय चुनाव के चलते अवैध निर्माण करने वाले कॉलोनाइजर से लेकर अन्य लोग बाज नहीं आ रहे है। ऐसे ही गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के प्रवर्तन जोन-3 क्षेत्र अंतर्गत बालजी एंक्लेव में रात में अवैध रूप से निर्माण कराया जा रहा था। जीडीए प्रवर्तन जोन-3 की प्रभारी एवं ओएसडी गुंजा सिंह ने टीम के साथ मौके पर जाकर अवैध निर्माण को बंद कराया। जीडीए ओएसडी गुंजा सिंह ने बताया कि बालाजी एंक्लेव में अवैध निर्माण रात में किए जाने की शिकायत मिली थी। शिकायत का संज्ञान लेते हुए अवर अभियंता नरेंद्र कुमार मार्केंडेय, सुपरवाइजर आदि टीम के साथ वह मौके पर पहुंंची।

ओएसडी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया कि बालाजी एंक्लेव में सिटी पार्क के बगल में मनोज जैन, अंकुर जैन, केपी तोमर, योगेंद्र द्वारा पूर्व में ध्वस्त किए गए अवैध निर्माण को निकाय चुनाव के चलते इसका फायदा उठाकर वहां पर पुन: अवैध निर्माण करा रहे थे। रात में चोरी-छिपे निर्माण किया जा रहा था। मौके पर पहुंच कर अवैध निर्माण को तत्काल बंद कराया गया। ओएसडी ने अपील करते हुए कहा कि अवैध रूप से कॉलोनाइजर द्वारा बनाए जा रहे फ्लैट,फ्लोर आदि न खरीदें। विद्युत विभाग को अवैध फ्लैट में बिजली कनेक्शन न देने के लिए कहा गया है। नगर निकाय चुनाव एवं आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद इन अवैध निर्माण को बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त कराया जाएगा।