शराब की दुकानों का निरीक्षण करने पहुंचे जिला आबकारी अधिकरी, मचा हड़कंप

अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान
-लोगों को जागरूक कर मांगा सहयोग, शराब की दुकानों का किया औचक निरीक्षण

गौतमबुद्ध नगर। नगर निकाय चुनाव को लेकर आबकारी विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर नजर आ रहा है। हाईवे, ढाबा, रेस्टोरेंट से लेकर दिल्ली बॉर्डर पर आबकारी विभाग की टीमों ने कार्रवाई तेज कर दी है। साथ ही लाइसेंसी दुकानों का भी औचक निरीक्षण किया जा रहा है। शराब की दुकानों में निरीक्षण करते हुए स्थिति का जायजा लिया और निरीक्षकों के द्वारा बार कोड से शराब की बोतल की गुणवत्ता चेक की गई। विभाग की ओर से जिले भर में स्थित दुकान से बिकने वाली शराब की एक-एक बोतल का हिसाब लिया जा रहा है। रोजाना दुकानों की बिक्री और शेष स्टॉक का मिलान किया जा रहा है। अफसरों का कहना है कि इस कवायद का मकसद यही है कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए शराब का इस्तेमाल न हो। चुनावों के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए शराब का इस्तेमाल कोई नई बात नहीं है। कई बार राजनीतिक दल वोटरों को लुभाने के लिए अवैध तरीके से शराब बांटते है। चुनाव के दौरान अक्सर शराब की बिक्री में भी बढ़ोतरी देखी जाती है। इसी पर लगाम कसने के इरादे से आबकारी विभाग ने ये कदम उठाया है। अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने और ओवर रेटिंग करने वाले सेल्समैनों को सबक सिखाने के लिए जिला आबकारी अधिकारी ने खुद कार्यालय से बाहर निकलकर दुकानों का औचक निरीक्षण किया। चेतावनी दी कि नियमानुसार शराब की बिक्री की जाए। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में आगामी होने वाले निकाय चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने को लेकर शुक्रवार को जिले में प्रवर्तन विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीमों द्वारा शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर दबिश एवं शराब की दुकानों का निरीक्षण किया गया।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया शुक्रवार को आबकारी निरीक्षक पी.सी. दीक्षित, आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह और आबकारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह की संयुक्त टीम द्वारा जहांगीरपुर, जेवर, दनकौर और बिलासपुर में संदिग्ध स्थानों पर भ्रमण कर अवैध शराब से दूर रहने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर दबिश दी गई और लाइसेंसी शराब की दुकानों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए शराब परोसी जा सकती है। इसके मद्देनजर विक्रेता भी बार-बार दुकान पर पहुंचकर शराब की खरीदारी करने वाले लोगों की जानकारी भी विभाग को देनी होगी। अनुज्ञापियों को निर्देशित किया गया है कि सुबह दुकान खुलने पर प्रारंभिक स्टॉक व शाम को कुल बिक्री व बचत का ब्योरा प्रतिदिन उपलब्ध कराना होगा। दुकान व कैंटीन पर खाली शीशियां, सूजा व इस प्रकार का अन्य कोई सामान न रखा जाए। साथ ही विदेशी मदिरा व बीयर की दुकानों के बाहर खड़े होकर शराब पीने पर भी पूरी तरह से रोक लगाई जाए। सभी अनुज्ञापी अपने विक्रेताओं पर नजर रखें।

आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया जहांगीरपुर, जेवर, दनकौर और बिलासपुर में लोगों को अवैध शराब के प्रति जागरूक करते हुए उनसे अवैध शराब की सूचना देने के लिए भी कहा गया। उन्होंने कहा क्षेत्र में कहीं भी अवैध शराब का निर्माण एवं बिक्री होती है तो संबंधित जानकारी आबकारी विभाग को दें। आपकी सूचना को पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा। बिना आप सभी के सहयोग से अवैध शराब का कारोबार समाप्त नही हो सकता है। इस दौरान क्षेत्र के लोगों को आबकारी विभाग के अधिकारी, निरीक्षकों का नंबर भी अंकित कराया गया।