मुख्यमंत्री ने चेयरमैन-पार्षद प्रत्याशियों व कार्यकर्ताओं में भरा जोश

गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में विकास का हवाला देते हुए महापौर प्रत्याशी सुनीता दयाल एवं चारों नगर पालिका परिषद व चारों नगर पंचायत के चेयरमैन पद के प्रत्याशियों व 100 पार्षद प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह, राज्यसभा सांसद डॉ.अनिल अग्रवाल, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप, जिले के प्रभारी मंत्री एवं राज्यमंत्री असीम अरूण, पूर्व मंत्री रमापति राम त्रिपाठी, सांसद कांता कर्दम, एमएलसी दिनेश गोयल, विधायक अतुल गर्ग, सुनील शर्मा, डॉ. मंजू सिवाच, अजितपाल त्यागी, नंदकिशोर गुर्जर,जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, पश्चिमी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया, पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर,निवर्तमान महापौर आशा शर्मा, पश्चिमी यूपी क्षेत्री उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वमी, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा,राज्यमंत्री कैप्टन विकास गुप्ता, समिति प्रमुख पूर्व महापौर आशु वर्मा ने मंच संचालन किया। जनसभा प्रमुख तरुण शर्मा, प्रदीप चौधरी, राजीव अग्रवाल, संजय कुशवाह प्रभारी महानगर अमित बाल्मीकि, राजीव अग्रवाल के अलावा चारों नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के चेयरमैन पद के प्रत्याशी समेत हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से कुछ दूरी पर कुर्सी पर बैठे नगर निगम के सभी 100 वार्डों के प्रत्याशियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि प्रदेश में तीन इंजन की सरकार बनने जा रही हैं। प्रदेश सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है। महापौर से लेकर चेयरमैन,पार्षद एवं सभासद के प्रत्याशी को भाजपा ने चुनाव मैदान में उतारा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 100 पार्षद प्रत्याशी बैठे है। इस पर सभी प्रत्याशी कुर्सी छोड़कर खड़े हो गए। योगी ने कहा कि विकास के लिए सरकार पर पैसे की कमी नहीं है। खोड़ा और लोनी में जनसभा करने के लिए इसलिए नहीं जा सका। कर्नाटक चुनाव में जाना पड़ा।

मुख्यमंत्री ने संबोधन में कार्यकर्ताओं एवं पंडाल में बैठे समर्थकों से हाथ उठवाकर कहा कि हम अपील करते है कि नगर निगम से लेकर नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में अच्छा बोर्ड गठित हो। इसके लिए आप सभी का सहयोग चाहिए। पंडाल में बैठी महिलाओंं एवं पुरूषों, युवकों ने हाथ हिलाकर मुख्यमंत्री का अभिवादन करते हुए भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने का आश्वासन दिया। योगी की जनसभा में मुस्लिम समुदाय की महिला एवं पुरूष भी पहुंंचे। वहीं, 100 वार्डों में कुछ पार्षद प्रत्याशियों को छोड़कर अधिकांश उपस्थित रहे। पंडाल में भीड़ को देखकर योगी भी गदगद हो गए। मुख्यमंत्री को सुनने के लिए भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं में जोश दिखाई दिया। हालांकि अनुमान से कम ही पंडाल में भीड़ पहुंच पाई।