बुद्ध विहार में अवैध निर्माण, कॉलोनी को जीडीए ने किया ध्वस्त

गाजियाबाद। तिगरी गोल चक्कर बुद्व विहार में अकबरपुर-बहरामपुर के मुख्य मार्ग पर किए गए अतिक्रमण एवं यूनीवन रेजीडेंसी बुद्वविहार कॉलोनी में किए गए अवैध निर्माण को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) प्रवर्तन दस्ते की टीम ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।
जिलाधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के आदेश के क्रम में यह कार्रवाई की गई। मंगलवार को जीडीए प्रवर्तन जोन-5 के प्रभारी एवं ओएसडी सुशील कुमार चौबे की अगुआई में सहायक अभियंता योगेश पटेल,अवर अभियंता योगेश कुमार वर्मा, अवर अभियंता परशुराम एवं जीडीए पुलिस,वेव सिटी व क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने की पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। जीडीए ओएसडी सुशील कुमार चौबे ने बताया कि तिगरी गोल चक्कर बुद्वविहार में मुख्य मार्ग पर किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर चलाकर टीन शेड आदि को तोड़ा गया।

वहीं, यूनीवन रेजीडेंसी बुद्धविहार कॉलोनी में अवैध रूप से संदीप सिंह,सुनील यादव द्वारा बनाई गई दुकान व मकान को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। इसके अलावा नेशनल हाइवे-9 स्थित एडवांस इंस्टीट्यूट के बराबर में मनोज कुमार,ईश्वर सिंह आदि द्वारा करीब 20 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में कॉटी जा रही अनाधिकृत कॉलोनी भूखंडों की बाउंड्रीवाल,सड़क,पोल,टीन शेड आदि को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान वहां के लोगों ने जमकर विरोध किया। मगर पुलिस फोर्स ने उन्हें वहांं से खदेड़ दिया। इसके बाद शांतिपूर्ण ढंग से अवैध निर्माण को तोड़ा गया।

जीडीए ओएसडी सुशील कुमार चौबे ने कहा कि जोन क्षेत्र में अवैध निर्माण को ध्वस्त करने एवं सीलिंग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने सूचित किया कि अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी में यूनिट, फ्लैट, भूखंड का क्रय व विक्रय न करें।अन्यथा यूपी नगर योजना एवं विकास अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। अवैध कॉलोनी काटने वाले कॉलोनाइजर व अवैध निर्माण करने वाले के खिलाफ संबंधित थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई हैं।