ड्राइविंग लाइसेंस के लिए भी जल्द तत्काल सेवा

इस सुविधा वाला देश का पहला राज्य होगा यूपी

गाजियाबाद। निकट भविष्य में ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) बनवाना ज्यादा आसान हो जाएगा। देश में ड्राइविंग लाइसेंस की तत्काल सेवा जल्द शुरू होने की उम्मीद है। सबसे पहले उत्तर प्रदेश में यह सुविधा आरंभ होगी। इसके बाद कोई भी आवेदक तत्काल सेवा के जरिए निर्धारित अवधि में डीएल बनवा सकेगा। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के निर्देश पर विभिन्न राज्यों ने तत्काल ड्राइविंग लाइसेंस सेवा की दिशा में काम प्रारंभ कर दिया है। देश में अब तक रेल टिकट और पासपोर्ट के लिए तत्काल सेवा लागू है। उत्तर प्रदेश में डीएल बनवाने के लिए भी तत्काल सेवा आरंभ होने जा रही है। उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने बुधवार को गाजियाबाद के डासना में आयोजित कार्यक्रम में ड्राइविंग लाइसेंस की तत्काल सेवा के विषय में जानकारी दी। परिवहन मंत्री कटारिया ने मैसर्स साईंधाम सुपर सर्विसेस सोल्यूशंस प्रा.लि. के जरिए उत्तर प्रदेश का पहला निजी ऑटोमेटिक प्राधिकृत वाहन परीक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। अब गाजियाबाद में वाहनों का ऑटोमेटिक मशीनों द्वारा जांच के बाद फिटनेस प्रमाण पत्र जारी हो सकेगा। परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने जीडीए सभागार में परिवहन विभाग एवं परिवहन निगम के अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी की। बैठक में उन्होंने परिवहन निगम के अफसरों को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत रोडवेज के वाहनों का फिटनेस की जांच समयानुसार अवश्य करा ली जाए। गाजियाबाद के एआरटीओ विश्वजीत प्रताप सिंह ने बताया कि अब गाजियाबाद में वाहनों का ऑटोमेटिक मशीनों द्वारा जांच के बाद फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। ड्राइविंग लाइसेंस में भी पासपोर्ट और रेलवे की भांति तत्काल सेवा शुरू करने की बात कही गई है। इस स्कीम पर काम चल रहा है। जल्द यह सेवा ऑनलाइन आरंभ हो जाएगी। उधर, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की तत्काल सेवा शुरू होने से नागरिकों को काफी राहत मिल सकेगी।