कोरोना काल में आईटी की महत्ता सामने आई : डॉ. विमल

उदय भूमि ब्यूरो
नई दिल्ली। भारतीय विद्यापीठ कॉलेज ऑफ इंजीनिरिंग संस्थान नई दिल्ली द्वारा कार्यक्रम इवोटेक-4.0 का आयोजन किया गया। यह वेबीनार सेमिनार था। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कोरोना काल में सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी) की उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता भारत सरकार के स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के असिस्टेंट कमिश्नर डॉ. सुशील कुमार विमल रहे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 (कोरोना वायरस) के कारण आज समूची दुनिया बेहाल है। भारत में भी कोरोना का संक्रमण रूक नहीं पाया है। कोरोना ने सभी की जिंदगी को प्रभावित किया है। कोरोना काल में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) की महत्ता सामने आई है। आईटी के जरिए एक-दूसरे के सीधे संपर्क में आए बगैर जरूरी काम हो रहे हैं। घरों से ऑफिस के काम निपटाए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने में आईटी अह्म भूमिका निभा रहा है। इसके अलावा नौकरीपेशा वर्ग का काम आसान हो गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आईटी ने नई राह दिखाई है। भविष्य में इसके और भी अच्छे परिणाम सामने आएंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. धर्मेंद्र कुमार रहे। उन्होंने भी कोरोना काल में आईटी के महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर प्रोफेसर कीर्ति गुप्ता, डॉ. वैदिका गुप्ता, प्रोफेसर धर्मेंद्र सैनी व निकिता आदि मौजूद रहे।