नोएडा एयरपोर्ट को लेकर चीफ सेक्रेट्री दुर्गा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में हुई महत्वपूर्ण बैठक चीफ सेक्रेट्री ने एयरपोर्ट निर्माण की प्रगति की जानकारी ली मेडिकल डिवाइस पार्क और टॉय पार्क का किया निरीक्षण

एयरपोर्ट निर्माण की प्रगति को लेकर चीफ सेक्रेट्री ने संतोष जताया और शेष बचे कार्यों को समय से पूर्ण करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया। चीफ सेक्रेट्री ने मेडिकल डिवाइस पार्क, टॉय पार्क और अप्रैल पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद एयरपोर्ट साइट पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) की 15वीं बोर्ड बैठक संपन्न हुई। बोर्ड बैठक के बाद ज्वाइंट को-आर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई।
उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन बनाने की योजना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना की चीफ सेक्रेट्री दुर्गा शंकर मिश्रा ने समीक्षा की। शुक्रवार को जेवर स्थित एयरपोर्ट के निर्माणाधीन साइट पर पहंचे चीफ सेक्रेट्री ने अब तक पूरे हो चुके कार्यों को लेकर विस्तृत जानकारी ली। एयरपोर्ट निर्माण की प्रगति को लेकर चीफ सेक्रेट्री ने संतोष जताया और शेष बचे कार्यों को समय से पूर्ण करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया। चीफ सेक्रेट्री ने मेडिकल डिवाइस पार्क, टॉय पार्क और अप्रैल पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद एयरपोर्ट साइट पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) की 15वीं बोर्ड बैठक संपन्न हुई। बोर्ड बैठक के बाद ज्वाइंट को-आर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई।
शुक्रवार दोपहर चीफ सेक्रेट्री दुर्गा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) की 15वीं  बोर्ड बैठक में एअरपोर्ट जेवर के विकास के सम्बन्ध में हुई प्रगति को प्रस्तुत किया गया। नियाल के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बोर्ड के समक्ष एजेंडा प्रस्तुत किया। इस प्रस्तुतीकरण में सीईओ ने बताया कि विकासकर्ता जुरिक एयरपोर्ट की एसपीवी, डेवलपमेंट प्लान के अनुसार एयरपोर्ट के विकास के लिए ईपीसी कांट्रैक्टर टाटा प्रोजेक्ट ने टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी और रनवे का कार्य प्रारम्भ कर चुका है। जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य सितंबर 2024 से पूर्व पूर्ण हो जाएगा। एयरपोर्ट के विकास के कार्यक्रम को लेकर साइट पर प्रजेंटेशन भी दिया गया।
चीफ सेक्रेट्री ने निर्देश दिया कि प्रत्येक क्षेत्र में निर्माण की प्रगति की मॉनिटरिंग की जाये। कार्य समय से और गुणवत्तापूर्ण किया जाये इसका ध्यान रखा जाये। बैठक में नोएडा एवं ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास प्रमुख सचिव अनिल कुमार सागर, सचिव वित्त और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (नायल) के नोडल ऑफिसर शैलेंद्र भाटिया आदि मौजूद रहे।
ज्वाइंट को-ऑडिनेशन कमेटी की बैठक में परियोजना की प्रगति पर हुई चर्चा
चीफ सेक्रेट्री दुर्गा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में ज्वाइंट को-आर्डिनेशन कमेटी की बैठक में एयरपोर्ट निर्माण को लेकर कार्य प्रगति पर चर्चा हुई। बैठक में  नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एअरपोर्ट जेवर के डेवलपमेंट के संबंध में हुई अब तक की प्रगति को प्रस्तुत किया गया। बैठक के दौरान जेवर एयरपोर्ट के लिए सीआईएसएफ, कस्टम, आईएमडी, सीएनएसएटीएम, सिक्योरिटी से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें सम्बंधित केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। चीफ सेक्रेट्री द्वारा निर्देश दिए गए की कंसेशनेयर सभी विभागों की आवश्यकता और प्रचलित नियमों के अनुसार कार्यवाही कराएं और समस्या का समय से निस्तारण करायें। समन्वय समिति की अगली बैठक से पूर्व लंबित कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। ज्वाइंट को-ऑडिनेशन कमेटी की बैठक में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास प्रमुख सचिव अनिल कुमार सागर, सीईओ नायल डा अरुणवीर सिंह, डायरेक्टर सिविल एविएशन कुमार हर्ष, एयरपोर्ट के नोडल ऑफिसर शैलेंद्र भाटिया, कंसेशनेयर यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर किरन जैन मौजूद रही।

चीफ सेक्रेट्री ने यमुना प्राधिकरण की परियोजनाओं का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश सरकार के चीफ सेक्रेट्री दुर्गा शंकर मिश्रा यमुना विकास प्राधिकरण के क्षेत्र में बसने वाले नए सेक्टरों में पहुंचे। इसके अलावा उन्होंने मेडिकल डिवाइस पार्क, टॉय पार्क और अप्रैल पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी कार्य संतोषजनक पाए गए। उन्होंने प्राधिकरण के अफसरों को और भी ज्यादा बेहतर तरीके से काम करने के निर्देश दिए हैं। चीफ सेक्रेट्री ने इस दौरान नवीनतम टेक्नोलॉजी की मशीनरी से सम्बंधित जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने प्राधिकरण के सेक्टर-32 में स्थापित एवरी डेनिसन कंपनी का निरीक्षण किया गया। एवरी डैनीसन कंपनी के कार्यालय विश्व के 50 देशों में है। यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण में 12 एकड़ में स्थापित इस कंपनी में लेटेस्ट हाई स्पीड कोटिंग टेक्नोलॉजी की मशीनरी लगाई गई है। कंपनी के एचआर साउथ एशिया निदेशक अमिताभ सागर वाइस प्रेसिडेंट और अजय कुमार द्वारा अपनी टीम के साथ मुख्य सचिव महोदय का स्वागत किया गया। एवरी डेनिशन कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण द्वारा कदम कदम पर दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।