भूतपूर्व सैनिकों-वीर नारियों की प्रमुखता से होगी समस्या निस्तारित: राकेश कुमार सिंह

गाजियाबाद। जिले में भूतपूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों की प्रमुखता से समस्या निस्तारित करने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बैठक हुई। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने एडीएम सिटी बिपिन कुमार, डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल, नगर निगम, जीडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रदीप द्धिवेदी एवं जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन राम प्रवेश सिंह, पवन कुमार ,जगदीश प्रसाद विनोद कुमार,कविता देवी आदि की भूतपूर्व सैनिकों की मौजूदगी में बैठक करते हुए कहा कि भूतपूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों की समस्याओं का प्रमुखता पर निस्तारण किया जाएगा।

बैठक में पूर्व में हुई बैठकों में आए आवेदन पत्रों पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी के समक्ष बैठक में सुनीता पत्नी शहीद नरेंद्र कुमार के गांव जहांगीरपुर में चकरोड़ को पक्का कराने के लिए संबंधित विभाग को पत्र भेजने के निर्देश दिए।पूर्व सैनिक सार्जेंट अशोक कुमार के प्रकरण में संबंधित विभाग के अधिकारी को मौके पर पत्र दिया गया।इसमें आख्या से संतुष्ट नहीं है तो अगली बैठक में अपना प्रार्थना पत्र दें।

पूर्व सैनिक कर्नल अशोक गहलोत के प्रकरण में जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को भेजने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि शहीद कैप्टन अंकित गुप्ता की पत्नी मुस्कान जैन एवं उसके माता-पिता को प्रदेश सरकार से देय अनुदान 50 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका हैं। पूर्व कर्नल सुधीर कुमार ने जीडीए द्वारा प्रकरण में की गई कार्रवाई से डीएम को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने कहा कि साइट प्लान न बनने के कारण ऐसे मामलों के निस्तारण में समय लगता है। जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों द्वारा दिए गए नौ आवेदन पत्रों को संबंधित विभाग को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी बैठक में उन पर की गई कार्रवाई के संबंध में चर्चा की जाएगी।