रात के अंधेरे में हथियारों के बल पर राहगीरों से करते थे लूटपाट

-चोरी की बाइक समेत दो लुटेरे गिरफ्तार, लूट के हजारों रुपए बरामद

गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में चोरी की बाइक का इस्तेमाल कर राहगीरों से हथियारों के बल पर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के दो शातिर लुटेरों को इंदिरापुरम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने लूट के 37 हजार रुपए एवं घटना में प्रयुक्त चोरी की बाइक बरामद किया है। आरोपी पिछले काफी समय से राहगीरों से लूटपाट की वारदात को अंजाम दे रहें थे। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते थे। लेकिन इस बार पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया।

इंदिरापुरम थाने में प्रेसवार्ता के दौरान एसीपी स्वतंत्र सिंह ने बताया कि इंदिरापुरम थाना प्रभारी देवपाल सिंह पुंडीर द्वारा रविवार सुबह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान अपाचे बाइक पर सवार दो युवकों को पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख आरोपी भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम ने पीछा कर आरोपियों को कुछ दूरी पर पकड़ लिया। जब बाइक युवकों से बाइक के कागजात मांगे गये तो इधर-उधर की बात करने लगे। टीम ने जब बाइक का नंबर चेक किया तो नंबर दिल्ली का निकला। जब आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया कि बरामद बाइक दिल्ली से चोरी की थी।

चोरी की बाइक से ही राहगीरों से लूटपाट करते थे। लूट व चोरी के माल को दुसरे क्षेत्र में जाकर बेच देते थे। पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान नकीब उर्फ हासिम एवं राहुल निवासी खोड़ा कॉलानी के रुप में हुई है। आरोपी पिछले काफी समय से कौशांबी व इंदिरापुरम थाना क्षेत्र अंतर्गत लूट एवं चैन स्नैचग की वारदात को अंजाम देते आ रहे थे। हाल में ही उन्होंने इंदिरापुरम थाना क्षेत्र अंतर्गत 4 और कौशांबी थाना क्षेत्र अंतर्गत 3 लूट की वारदात को अंजाम दिया है। 13 फरवरी को वसुंधरा सेक्टर-9 मे एक महिला के गले से चैन छीनी थी। उक्त चैन को आरोपियों ने खोड़ा के सुनार को 24 हजार रुपए में बेच दिया था। एसीपी ने बताया लूट एवं चोरी के माल को खपाने में सुनार का भी नाम सामने आया हैं। जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम ने प्रयास शुरु कर दिए हैं।