गौतम पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

-बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति  
-आजादी की बदौलत आज हम खुली हवा में ल रहे सांस: पूनम गौतम
-यूं ही नहीं मिली आजादी सैंकड़ों वीरों ने दी थी कुर्बानी: तनूजा
-पढ़ाई जरूरी है लेकिन उससे पहले जरूरी है एक अच्छा इंसान बनना: आशीष गौतम

गाजियाबाद। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर निजी स्कूलों धूमधाम से आजादी का जश्न मनाया गया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। शहर के कई निजी स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस की धूम रही।
गौतम पब्लिक सी. सै. स्कूल पी ब्लॉक प्रताप विहार में मंगलवार को 77 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के डायरेक्टर आशीष गौतम, प्रधानाचार्या पूनम गौतम, उपप्रधानाचार्या तनूजा, एकेडमिक हेड चेतन शर्मा ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया एवं अध्यापकगण और छात्र-छात्राओं के साथ झंडे को सलामी देते हुए राष्ट्रगान गाया। ध्वजारोहण के बाद आजादी के जश्न में डूबे स्कूली बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी। हर कोई देश भक्ति के रंग में रंगा नजर आया।

इस अवसर पर बच्चों के साथ-साथ स्कूल के शिक्षकों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शिरकत किया। छोटे बच्चों ने मां तुझे सलाम गाने पर परफॉर्म कर वहां मौजूद सभी लोगों का मन मोह लिया। इसके बाद ए वतन आबाद रहे तू, जय हो… और वंदे मातरम जैसे कई देश भक्ति गीतों पर बच्चों ने डांस किया। बच्चों के आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंचन ने मौजूद सभी लोगों को उत्साहित कर दिया। मौजूद अभिभावकों ने भी तालियां बजा कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।

प्रधानाचार्या पूनम गौतम ने सबको संबोधित करते हुए कहा आज के दिन भारत अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस वर्ष का थीम है राष्ट्र पहले, हमेशा पहले देश को आजाद हुए 76 वर्ष पूरे हो गए है। यह दिन भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के सदियों के संघर्ष बलिदान और दृढ संकल्प का प्रतीक है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अथक प्रयास किए। 15 अगस्त ही वह दिन है जब देश को अंग्रेजों की 200 सालों की गुलामी की बेडियों से मुक्ति मिली थी। उन्नति पथ पर चक अनवरत चलता हुआ न ठहरे।

उपप्रधानाचार्या तनूजा ने विद्यार्थियों के बताते हुए कहा 15 अगस्त का दिन बेहद खास होता है आज का दिन इस राष्ट्र को आजाद कराने वाले उन सैकड़ों महान स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करने का भी है। जिन्होंने स्वतंत्र भारत के सपने को साकार करने के लिए खुशी-खुशी अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, लाला लाजपत राय, रामप्रसाद बिस्मिल जैसे हमेशा प्रत्येक भारतीय के लिए श्रद्धेय होंगे।

जिन्होंने भारत को आजाद कराने के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। इन्हीं की बदौलत आज हम सब एक आजाद देश की हवा में सांस ले पा रहे है। यह दिन इन सभी क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करने और श्रद्धांजलि देने का दिन है। भूले नही न भूलने देंगे वीरों के बलिदान को सुभाष चंद्र शेखर, और आजाद अभी भी है इन फिजाओं में, हम भी वतन के लिए खून बहाएंगे, ये माँ हम भी तेरे वीर सपूत हैं कुछ कर गुजर जाएंगे।

डायरेक्टर आशीष गौतम ने कहा हमारा भविष्य बच्चों के हाथों में है। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने हमें आजादी दिलाई, जिसे हमें बरकरार रखना है। एक अच्छा नागरिक बन कर देश हित में हमेशा आगे बढ़ते रहें। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि बच्चों को एक अच्छा इंसान बनाना जाए। पढ़ाई जरूरी है लेकिन उससे पहले जरूरी है एक अच्छा इंसान बनना। हम जो भी कार्यक्रम करते हैं, उसमें कोशिश करते हैं कि समाज को एक संदेश मिले।