स्वतंत्रता दिवस (ड्राई डे) पर बेचने के लिए हरियाणा से स्कूटी में लाए थे शराब की पेटी

-अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग की टीम ने की ताबड़तोड़ छापेमारी
-हरियाणा, यूपी की शराब समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद। स्वतंत्रता दिवस के दौरान जिले में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद रहीं। साथ ही आबकारी विभाग की टीमों ने भी जिले में अवैध शराब की बिक्री, निर्माण एवं परिवहन पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर दबिश एवं छापेमारी की कार्रवाई। साथ ही बाहरी राज्यों की शराब तस्करी रोकने के लिए आबकारी विभाग ने वाहनों की चेकिंग की। साथ ही स्वतंत्रता दिवस (ड्राई डे) के मौके पर महंगे दामों में बेचकर मोटा मुनाफा कमाने की जुगत में लगे शराब तस्करों की कमर तोडऩे के लिए मुस्तैद रही।  संवेदनशील स्थानों पर आबकारी विभाग की टीमें मुस्तैद की गई हैं। मुखबिर तंत्र के जरिए भी तस्करों से जुड़ी सूचनाएं जुटाई जा रही हैं। शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर दबिश एवं छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए तस्कर स्वतंत्रता दिवस (ड्राई डे) पर बेचने की जुगत में थे, जिन्हें आबकारी विभाग की टीम ने पहले ही दबोच लिया।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंगलवार को (ड्राई डे) है। अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग की टीमों द्वारा चेकिंग एवं दबिश दी गई। आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी मौर्य एवं टीला मोड़ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना टीला मोड़ अंतर्गत गगन विहार, भोपुरा, पंचशील कॉलोनी आदि स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान भोपुरा तिराहे के पास अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे नईम मंसूरी पुत्र मोहम्मद सफीक निवासी उस्मानपुर तीसरा पुस्ता दिल्ली एवं जगदीश पुत्र शिवदत्त निवासी मंडोली एक्सटेंशन हर्ष विहार दिल्ली को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कूटी एवं 90 पौवा अवैध देसी शराब संतरा रंगीला हरियाणा मार्का बरामद किया गया। पकड़े गए तस्कर स्वतंत्रता दिवस पर शराब बेचने के लिए हरियाणा से शराब तस्करी कर रहे थे। स्वतंत्रता दिवस पर जिले में शराब की सभी दुकानें पूर्ण रुप से बंद है। जिसका फायदा उठाने के लिए तस्करी हरियाणा से शराब लेकर टीला मोड़ में तस्करी के लिए लेकर आए थे। उक्त शराब को स्वतंत्रता दिवस के दिन दो से तीन गुने महंगे दामों में बेचने की योजना था।

वहीं आबकारी निरीक्षक मनोज शर्मा की टीम द्वारा यूपी शराब की तस्करी कर रहे अभिषेक पुत्र राधा कृष्ण निवासी त्रिलोकपुर जनपद कानपुर नगर को वेदांता फार्म के पास से सोमवार रात को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 30 पव्वे मिस इंडिया ब्रांड यूपी मार्का बरामद किया गया। पकड़ा गया तस्कर शातिर किस्म का है। तस्कर ने सोमवार रात को ही लाइसेंसी शराब की दुकान से शराब की पेटी खरीद कर रख ली थी। जिसे वह आज के दिन स्वतंत्रता दिवस पर बेचना था। जिले में दुकान बंद होने पर शराब तस्कर बाहरी शराब या फिर यूपी की शराब को खरीदकर स्टॉक कर लेते है और उसके बाद उसी शराब को दो से तीन गुने दामों में ग्राहकों को बेच देते है। पकड़े गए तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। उन्होंने कहा जिले में भले ही शराब की दुकानें बंद है। मगर आबकारी विभाग की टीम अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार छापेमारी एवं दबिश दे रही है। साथ ही यह भी सुनिश्चित कर रही है कि कोई लाइसेंसी शटर के नीचे से शराब तो नही बेच रहा है। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार आजादी के पर्व वाले दिन अपनी-अपनी दुकानें बंद रखें। हिदायत दी कि किसी भी दुकान से शराब, बीयर अथवा भांग की बिक्री की गई तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। साथ ही आबकारी निरीक्षक भी अपने-अपने क्षेत्र में इस पर नजर रखेगी कि कहीं अवैध शराब की ब्रिकी इस दिन न हो।