इनर व्हील क्लब ऑफ नवीन ग्रेटर नोएडा ने बांटी बच्चों को सर्दी की वर्दी

-गरीब बच्चों की जिंदगी को रोशन कर रहीं अनीता सिंगला

ग्रेटर नोएडा। समाज में असहाय लोगों की जिंदगी में रोशनी भरने का काम करना हर किसी के वश की बात नहीं होती। अगर नेक काम करने के साथ गरीब परिवार के बच्चों की शिक्षा का बीड़ा उठाया जाए तो सभ्य समाज में इससे बड़ा उदाहरण कोई और हो ही नहीं सकता है। इसकी जीती-जागती तस्वीर हैं इनर व्हील क्लब ऑफ नवीन ग्रेटर नोएडा की अध्यक्ष अनीता सिंगला, जो सामाजिक क्षेत्र में आगे बढ़कर बच्चों के जीवन में शिक्षा की रौशनी भरते हुए उनकी हर संभव सहायता कर रही है। इनर व्हील क्लब ऑफ नवीन ग्रेटर नोएडा ने बुधवार को साईं अक्षरधाम स्कूल के छात्रों को सर्दी की वर्दी वितरित की। इसमें 100 छात्रों के लिए जर्सी एवं जुराब बांटी गई।

क्लब अध्यक्ष अनीता सिंगला ने बताया की उनका क्लब डिस्ट्रिक्ट 301 के अंतर्गत डॉ उर्वशी डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन द्वारा प्रेरित हो शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग के लिए तत्पर है। क्लब अच्छी शिक्षा प्रदान करने में अधिक प्रयास कर रहा है। साई अक्षरधाम स्कूल जहाँ बचे निशुल्क शिक्षा पा रहे हैं वहां बच्चों को समय पर सर्दी की वर्दी दी गई। उन्होंने बताया कि इन बच्चों के लिए किताब-कॉपी से लेकर स्वेटर, जर्सी व अन्य जरूरत की चीजें उपलब्ध कराती हैं। इन बच्चों के पास कपड़े नहीं होते हैं। उन्हें कपड़ों की व्यवस्था कराती हैं, जिससे बच्चे गरीबी के कारण स्कूल आना बंद न करें। सभी बच्चों ने एवं संचालिका सूर्य कला ने क्लब के सदस्यों को धन्यवाद दिया।