स्ट्रीट लाइट के खंभों पर लगे इंटरनेट के तारों का जाल, निगम करेगा कार्रवाई

गाजियाबाद। नगर निगम सीमा अंतर्गत लगे हुए निगम के लाइट्स के खंभों पर अब बिना अनुमति के अवैध रूप से इंटरनेट के तार बांधना भारी पड़ सकता है। जिसके लिए नगर निगम ने कार्रवाई तेज कर दी है। निगम के लाइट्स के खंबो पर फैले तारों के मकडज़ाल को खत्म करने के लिए नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने प्रकाश विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। प्रकाश प्रभारी आस कुमार ने बताया ऐसे लाइट पोल जिन पर अवैध रूप से इंटरनेट की या अन्य किसी प्रकार के तार बंधे हुए हैं, उनको हटाने का काम शुरु कर दिया गया है। जिसके लिए पूर्व सर्वजन को सूचित किया गया है कि वह दो दिन के भीतर खुद स्ट्रीट पोल से अपने तार हटा लें। नहीं नगर निगम द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

हापुड़ चुंगी, मेरठ रोड तिराहा, अंबेडकर रोड व अन्य कई रोड पर इंटरनेट की अवैध तारों का जाल फैला हुआ है। जिसको हटाने की कार्रवाई करते हुए संबंधित के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। बिना किसी अनुमति के अवैध रूप से इंटरनेट के तार खंभों पर बंधे हुए हैं। इससे दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। नगर निगम लगे हुए स्ट्रीट पोल के ऊपर अवैध रूप से इंटरनेट या अन्य किसी प्रकार का तार बांधा जाता है। जिससे पोल पर चढऩे वाले को भी खतरा रहता है, आवागमन में भी बांधा रहती है। शहर की सुंदरता भी विमुख हो रही है। इन सभी से बचाव के लिए निगम के प्रकाश विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है। निगम सीमा अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में यदि अवैध तार दिखाई दिए तो उनको काट दिया जाएगा। साथ में जुर्माने की कार्यवाही भी होगी, यदि इस दौरान दुर्घटना हो जाती है तो इसका जिम्मेवार भी संबंधित फार्म संबंधित व्यक्ति होगा।