गाजियाबाद में PM मोदी करेंगे रोड शो CM योगी भी रहेंगे साथ अभेद्य सुरक्षा में होगा रोड शो

गाजियाबाद। भाजपा के स्थापना दिवस पर आगामी 6 अप्रैल को भाजपा-रालोद के संयुक्त प्रत्याशी अतुल गर्ग की ऐतिहासिक जीत दर्ज कराने के लिए अभेद्य सुरक्षा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। यह रोड शो शाम को चार बजे मालीवाड़ा से शुरू होकर चौधरी मोड़ तक होगा। रोड शो को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए जा रहे हैं। सुरक्षा कवच में होने वाले रोड में एसपीजी, कमांडो,बम व डॉग स्क्वायड, अद्र् सैनिक बल, केंद्रीय व राज्य की खुफिया एजेंसी हर पल पर पैनी नजर रखेगी। पुलिस कमिश्नरेट ने भी प्रधानमंत्री के रोड शो की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए तैयारी तेज कर दी है। इसमें आईपीएस व पीपीएस अधिकारियों के अलावा खुफिया एजेंसी के अधिकारी टीमों के साथ मुस्तैद रहेंगे।

इसके साथ ही ड्रोन से नजर रखी जाएगी। 6 अप्रैल को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहारनपुर में पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री संसदीय सीट से भाजपा-रालोद के संयुक्त प्रत्याशी अतुल गर्ग के लिए रोड शो के जरिए जनता से वोट की अपील करेंगे। भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि 6 अप्रैल को मालीवाड़ा से चौधरी मोड़ तक प्रधानमंत्री का रोड शो कार्यक्रम तय हो गया है। रोड शो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, पश्चिमी यूपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया समेत कई मंत्री शामिल रहेंगे। रोड शो को लेकर भाजपाइयों ने तैयारी शुरू कर दी हैं।

भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग आज करेंगे नामांकन
भाजपा-रालोद के संयुक्त प्रत्याशी अतुल गर्ग आज यानी कि बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे नामांकन दाखिल करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचेेंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले घंटाघर स्थित रामलीला मैदान में हवन-पूजन किया जाएगा।इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सतपाल महाराज, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया आदि शामिल होंगे। आज बुधवार को सुबह 10 बजे रामलीला मैदान घंटाघर में इन नेताओं का संबोधन होगा। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कराने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। इनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी शामिल हो सकते हैं।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने भाजपाइयों संग की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगामी 6 अप्रैल को मालीवाड़ा चौराहे से चौधरी मोड़ तक शहर में होने वाले रोड शो की पुख्ता तैयारी की जा रही है। पुलिस-प्रशासन के साथ भाजपा नेता भी रोड शो की तैयारी में जुट गए है। मंगलवार को एडिशनल कमिश्नर दिनेश कुमार पी.ने डीसीपी सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह,एडीएम सिटी गंभीर सिंह, एडीसीपी ट्रैफिक आनंद कुमार, सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर, नगर निगम के अधिकारियों एवं भाजपा के लोकसभा संयोजक अजय शर्मा, राजेंद्र मित्तल, दिवाकर, लेखराज माहौर आदि नेताओं के साथ घंटाघर स्थित रामलीला मैदान में बैठक की।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर दिनेश कुमार पी. ने बताया कि प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर प्रत्येक बिंदुओं पर चर्चा की गई। रोड शो को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के साथ रूट को लेकर चर्चा की गई। रोड शो के दौरान बाजार बंद करने को लेकर भी चर्चा की गई। रोड शो के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखने और भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को इसमें सहयोग करने पर भी बातचीत की गई। रोड शो में भीड़ अधिक होने की संभावना है। इसलिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाएगी।