टैलेंट शो हुनर की पहचान में आईटीएस फिजियोथेरेपी के छात्रों ने लहराया जीत का परचम

-शानदार प्रदर्शन कर विभिन्न श्रेणियों में जीते पुरस्कार

गाजियाबाद। दिल्ली मेरठ रोड स्थित आईटीएस फिजियोथेरेपी मुरादनगर के छात्रों ने दिल्ली-शाहदरा में आयोजित फिजियो टैलेंट शो में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। टैलेंट शो हुनर की पहचान था क्योंकि इसका उद्देश्य देश भर के सभी फिजियोथेरेपी छात्रों को शैक्षणिक क्षेत्र के अलावा अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करना था। यह कार्यक्रम बहुत बडें स्तर पर आयोजित किया गया था जिसमें पूरे भारत के फिजियोथेरेपी कॉलेजों के छात्रों ने भाग लिया। आईटीएस फिजियोथेरेपी कालेज के छात्रों ने हुनर की पहचान में शानदार प्रदर्शन किया और विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार जीते। बीपीटी तृतीय वर्ष की सुहानी सांगवान ने प्रथम पुरस्कार जीता।

सुहानी सांगवान को 11 रुपए के नगद पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। आईटीएस फिजियोथेरेपी कालेज को भी बेस्ट कॉलेज परफॉर्मेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विभिन्न प्रतियोगिताओं के जज के रूप में मशहूर हस्तियां उपस्थिति रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. महिमा बख्शी थी। डांस इंडिया डांस सुपरमॉमस की फाइनलिस्ट प्रति खेतान डांस प्रतियोगिता की जज थी। इंडियन आइडल 10 के विजेता सलमान अली ने अपनी अद्भुत आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सेलिब्रिटी नाइट में सुशील मस्ताना, हरियाणवी सिंगर और रेडियो जॉकी यश खुराना ने भी शानदार परफॉर्मेंस दी। सभी छात्रों ने आईटीएस फिजियोथेरेपी के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा, प्रिंसिपल डॉ सीएस राम एवं वाईस प्रिंसिपल डॉ एम थंगराज को इस तरह के आयोजनों में भाग लेने में उनका समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया। अर्पित चड्ढा ने प्राप्त पुरूस्कारों के लिए छात्रों और शिक्षकों की बधाई दी।