झोपड़ी में रखे दीवान को तस्कर ने बनाया शराब छिपाने का अड्डा

-आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी में बरामद हुआ 10 पेटी शराब

गाजियाबाद। जिला आबकारी विभाग द्वारा जनपद में अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम के लिए जारी मुहिम रंग लाने लगी है। कार्रवाई के परिणाम सकारात्मक आने से आबकारी निरीक्षकों में भी उत्साह बढ़ रहा है। इसके मद्देनजर विभिन्न स्थानों पर चेकिंग के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हरियाणा मार्का की शराब बरामद किया गया। पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का है। पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने झोपड़ पट्टी में रखे हुए दीवान को शराब छिपाने का सुरक्षित ठिकाना बनाया हुआ था। जिसके ऊपर गद्दा डाला हुआ था। आरोपी ऑन डिमांड क्षेत्र में शराब की तस्करी करता था।

उत्तर प्रदेश आबकारी आयुक्त के आदेश के क्रम में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन एवं उप आबकारी आयुक्त मेरठ प्रभार के निर्देशन में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई जारी है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को आबकारी निरीक्षक अखिलेश बिहारी वर्मा, आशीष पाण्डेय, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, त्रिभुवन सिंह हयांकी, अनुज वर्मा, राकेश त्रिपाठी एवं अभय दीप सिंह की टीम द्वारा अवैध शराब को लेकर दबिश एवं चेकिंग की गई। आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय की टीम एवं थाना खोड़ा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अम्बेडकर पार्क के पास से तस्कर महेश पुत्र गोली के पास से प्लास्टिक के कट्टे में 50 पव्वे अवैध देशी संतरा शराब हरियाणा मार्का बरामद किया गया।

सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी की निशानदेही पर खोड़ा बॉर्डर स्थित पेपर मिल कॉलोनी में झोपड़ पट्टी में रखे हुए एक दीवान बेड के अंदर से 9 पेटी मोटा अवैध देसी संतरा (प्रत्येक पेटी में 50 पव्वे) शराब हरियाणा मार्का कुल 500 पव्वे बरामद किया गया। जिसके खिलाफ थाना खोड़ा में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा  दर्ज कर जेल भेजा गया। आरोपी हरियाणा से सस्ती शराब लाकर घर में बने दीवान के अंदर छिपाकर रखा था। जब भी शराब बेचना होता तो उसे एक कट्टे में भर लेता और बेच देता। आरोपी खोड़ा क्षेत्र के साथ-साथ दिल्ली में भी शराब की तस्करी करता था। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 40 हजार रुपए हैं।