सिटी जोन में लगा जन चौपाल, मेयर ने किया सड़क का उद्घाटन

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। अधिकारियों और जनता के बीच के गैप को खत्म करने के लिए शुरु हुई जन चौपाल कार्यक्रम की लोकप्रियता काफी बढ़ रही है। चौपाल में शामिल होने वाले स्थानीय लोग एवं आरडब्ल्यूए पदाधिकारी खुलकर अधिरकारियों के सामने अपनी बात रख रहे हैं। निगम अधिकारियों द्वारा कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया जा रहा है। बुधवार को सिटी जोन में जन चौपाल लगा। चौपाल में मौजूद मेयर आशा शर्मा एवं म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर ने लोगों की शिकायतों को गंभीरता से सुना। अशोक नगर स्थित पार्क में आयोजित जन चौपाल में मेयर एवं म्युनिसिपल कमिश्नर के साथ-साथ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश कुमार, एसबीएम के नोडल अधिकारी अरूण कुमार मिश्रा, चीफ इंजीनियर मोइनुद्दीन, मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. अनुज कुमार सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ. संजीव सिन्हा, वार्ड-96 के पार्षद अनिल स्वामी, वार्ड-88 पार्षद मिथलेश शर्मा, वार्ड-39 पार्षद हिमांशु लव, पूर्व पार्षद तेन सिंह सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग एवं आरडब्ल्यूए पदाधिकारी मौजूद रहे। पार्षदों ने भी मेयर एवं म्युनिसिपल कमिश्नर को अपने-अपने वार्ड क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। म्युनिसिपल कमिश्नर ने कहा कि वार्ड की समस्याओं का प्राथमिकता पर निगम द्वारा निस्तारण कराया जाएगा। उन्होंने शिकायत से संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिया। नेहरूनगर में कूड़ा डलावघर सहित अन्य शिकायतों का निस्तारण होने पर पार्षदों एवं स्थानीय लोगों ने मेयर और म्युनिसिपल कमिश्नर का आभार प्रकट किया। जन चौपाल के बाद मेयर आशा शर्मा ने वार्ड-96 नेहरु नगर सेकेंड बी, सेकेंड-ए के पार्क के चारों तरफ बनी सड़क का नारियल फोड़कर उद्घाटन किया। नगर निगम द्वारा 30 लाख रुपए की लागत से लगभग 700 मीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा। 14वें वित्त आयोग के फंड से इस सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इस अवसर पर पार्षद अनिल स्वामी, नगर निगम के चीफ इंजीनियर मोइनुद्दीन, कार्तिक स्वामी, विशाल शर्मा, मनीष भार्गव, अवर अभियंता योगेंद्र दीक्षित, अरुण त्यागी आदि मौजूद रहे।