नालों के सफाई की सच्चाई परखने पहुंच गये म्युनिसिपल कमिश्नर

– म्युनिसिपल कमिश्नर ने हरसांव और गोविंदपुरम में नालों का किया निरीक्षण

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। शिकायतों का समयबद्ध तरीके से निस्तारण हो रहा है कि नहीं यह परखने के लिए म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर अचानक मौके पर पहुंच गये। निगम के सबसे बड़े अधिकारी के यू अचानक पहुंचने से सफाई कार्य कर रहे कर्मचारी हक्के-बक्के रह गये। म्युनिसिपल कमिश्नर ने नाले सफाई को लेकर जानकारी ली और काम करे कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिया। काम संतोषजक पाये जाने पर म्युनिसिपल कमिश्नर ने कर्मचारियों की हौसलाफजाई करते हुए उन्हें शाबाशी भी दी। पूर्व में नालों की सफाई में गड़बड़ी पकड़ में आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी काफी सजग हो गए हैं। पिछले दिनों जन चौपाल में नालों की सफाई से संबंधित शिकायतें आई थी जिसका निस्तारण करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया था। बुधवार को म्युनिसिपल कमिश्नर अचानक हरसांव-गोविंदपुरम वाले नाले की सफाई कार्य का जायजा लेने पहुंच गये। वहां पर सफाई कार्य चल रहा था। मशीन से नाले की सफाई की जा रही थी। सफाई कर्मचारियों द्वारा छोटी पॉकलेन मशीन से सफाई की गई। म्युनिसिपल कमिश्नर ने कर्मचारियों को शाबाशी दी और कहा कि वह इस तरह से नालों की सफाई करें जिससे कि पानी बढ़ने पर भी नाले का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर ना आये। नाले में कही भी पानी के बहाव को लेकर अवरोध ना रहे।