नए साल के जश्न के लिए हरियाणा से अमरोहा जा रही थी लाखों की शराब

-एक लाख 50 हजार की अग्रेजी हरियाणा शराब समेत तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद। दिसंबर का महीना खत्म होने को है और लोगों को नए साल का इंतजार है। ऐसे में नए साल के जश्न में जमकर जाम छलकाने की तैयारी है। अधिकतर लोग 31 दिसंबर की पूरी रात को जश्न मनाते हैं। जश्न से पहले आबकारी विभाग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। आबकारी विभाग की टीम ने एक ऐसे शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। जो नए साल के जश्न में शराब खपाने के लिए कार में हरियाणा मार्का की विभिन्न ब्रांड से भरी पेटियों को लेकर अमरोहा जा रहा था। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब एक लाख 50 रुपए है। जैसे-जैसे नया साल नजदीक आ रहा है। वैसे-वैसे शराब तस्करों ने भी शराब तस्करी के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहा है। ज्यादातर शराब तस्कर रात को ही निकलते है। क्योंकि सर्द के मौसम में पुलिस की चेकिंग भी कम रहती है। जिसका उन्हें फायदा मिल जाता है।

मगर आबकारी विभाग की टीम सर्दी हो या फिर गर्मी इन सब को भूलकर अपनी कार्रवाई को बखूबी अंजाम देती नजर आ रही है। नववर्ष को लेकर आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के अड्डों पर दबिश दिए जाने के साथ-साथ राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गों पर पर चलने वाले वाहनों की चेकिंग हाईवे पर स्थित संदिग्ध ढाबों की भी जांच कराई जा रही है। दरअसल नए साल के जश्न में शराब का जाम छलकाने की तैयारी तस्करों ने शुरू कर दी है। जिसके लिए शराब माफिया बाहरी राज्यों से शराब तस्करी के लिए बड़ी-बड़ी खेप मगा रहे है। जिससे नए साल से पहले जश्न के लिए शराब का स्टॉक तैयार हो जाए और ऑन डिमांड इसकी सप्लाई कर सकेंं। क्योंकि नए साल में शराब को दोगुने और तीगुने दामों में बेचने का काम जोरों पर होता है। इस कारण वे इसके लिए रिस्क लेने के लिए भी तैयार दिख रहे है। खास कर नए साल और होली में ये कारोबार पूरे परवान पर होता है। मगर आबकारी विभाग की सख्ती के बीच यह सब शराब माफियाओं के लिए बड़ी चुनौती है। जनपद में आबकारी विभाग का सख्त पहरा है।

प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त के आदेश पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा के निर्देशन में जिले में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक अखिलेश बिहारी वर्मा एवं प्रवर्तन विभाग इंस्पेक्टर रोहन कुमार एवं मसूरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शनिवार देर रात डासना टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान सैंट्रो जिंग कार को रोका गया। जब कार की तलाशी ली गई तो कार से ओल्ड मॉन्क की 36 बोतल, रॉकफार्ड की 12 बोतल, रॉयल चैलेंज की 36 बोतल, मेक डावल नंबर की 12 बोतल, रॉयल स्टेज की 48 बोतल, नाइट ब्लू की 48 बोतल, कुल 192 बोतल हरियाणा मार्का बरामद किया गया। पकड़ा गया तस्कर सुक्कन पुत्र हरपाल निवासी ग्राम इकौदा जिला अमरोहा हरियाणा से शराब भरकर अमरोहा लेकर जा रहा था।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उक्त शराब को वह नए साल की पार्टी के लिए स्टॉक कर रहा था। जिससे शराब की दुकान बंद होने के बाद उन्हें दो से तीन गुने दामों में बेचता और इससे ज्यादा मुनाफा कमाने की फिराक में था। उन्होंने बताया नए साल को आबकारी निरीक्षकों की टीम द्वारा लगातार चेकिंग एवं दबिश की कार्रवाई कर रही है। शराब तस्करों के संबधित ठिकानों पर भी लगातार दबिश दी जा रही है। नए साल को लेकर माफिया भी सक्रिय हो गए है। जिससे उनका नए साल पर अवैध शराब का कारोबार चल सकें। मगर जनपद में अवैध शराब का कारोबार बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जाएगा। कार्रवाई लगातार आगे भी जारी रहेगी।