लोकसभा चुनाव: व्यय प्रेक्षक ने किया लोहारली टोल का औचक निरीक्षण

-अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए निरंतर चलाएं चेकिंग अभियान: राजराजेश्वरी
-शराब के भंडारण व बिक्री की जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहा आबकारी विभाग

गौतमबुद्ध नगर। चुनाव पंचायत का हो, विधानसभा का हो या फिर लोकसभा का। इतिहास गवाह है कि स्वच्छ, भयमुक्त व शत प्रतिशत मतदान के लाख दावों के बीच शराब की बदौलत रातों-रात वोट बैंक को बदलने की कवायद होती है। पर इस बार यह गणित फेल हो सकता है। वहीं शराब के भंडारण व बिक्री की जिम्मेदारी अब शासन के हाथों में हैं। ऐसे में, शराब भी शासकीय संपत्ति से कम नहीं है। जिसकी वजह से शराब की हर बूंद का हिसाब तो पहले से रखा जा रहा था। पर चुनाव को देखते हुए उसपर पैनी नजर रखने की कवायद की जा रही है। इधर जिला आबकारी अधिकारी ने भी स्पष्ट कर दिया है कि लक्ष्य से अधिक जिस दुकान पर शराब की बिक्री हुई तो सेल्समैन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में, शराब की बदौलत वोट बैंक का सपना देख रहे प्रत्याशी व उनके समर्थकों की मुश्किलें बढ़ सकती है। वहीं आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में उनके खिलाफ प्रकरण भी दर्ज हो सकता है। लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल संपन्न कराने के लिए आबकारी विभाग की टीम ने कमर कस ली है।

अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से बनाए गए लोहारली टोल शनिवार को निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त किए गए व्यय प्रेक्षक राजराजेश्वरी ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आबकारी विभाग, पुलिस एवं एसएसटी टीम को वाहनों की गतिविधियों पर चौकस निगाह बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए। अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए निरंतर चेकिंग अभियान चलाया जाए। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया जनपद में अवैध शराब के परिवहन एवं बिक्री को रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीमों द्वारा लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है। साथ ही शराब की दुकानों का भी औचक निरीक्षण किया जा रहा है। बाहरी राज्य दिल्ली व हरियाणा से होने वाली शराब तस्करी रोकने के लिए बनाए गए चेक पोस्ट पर लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है।

साथ ही हाईवे, राजमार्ग व राष्ट्रीय मार्ग पर 24 घंटे आबकारी विभाग की टीमें अपनी निगाह बनाए है। आबकारी विभाग की टीमों ने जिस तरह से होली पर्व को सकुशल संपन्न कराने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। इसी तरह लोकसभा चुनाव को भी सकुशल संपन्न कराने के लिए अपनी कार्रवाई में जुट गई है। क्षेत्र में चोरी-छिपे शराब तस्करी करने वाले तस्करों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। अवैध शराब मुक्त चुनाव को लेकर जिला आबकारी अधिकारी अपनी पैनी नजर बनाए हुई है। चुनाव के दौरान सबसे अधिक शराब की खपत किस दुकान व क्षेत्र में हो रही है। इसपर भी नजर रखी जा रही है। जिसके लिए टीमों को भी लगातार कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।