लोकसभा चुनाव: खोड़ा में यूपी शराब की तस्करी कर रहे तस्कर को दबोचा

-शराब की तस्करी रोकने को आबकारी विभाग ने चलाया अभियान

गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव के दौरान अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी पर प्रभावी रोकथाम के लिए 26 अप्रैल तक जनपद में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिए आबकारी विभाग की टीमें दिन-रात सड़कों पर उतर कर अवैध शराब के धंधे में लिप्त तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजने में जुट गई है। इन सब से परे आबकारी विभाग की टीम ने फिर से अपने नए अभियान अवैध शराब का खात्मा करने के लिए बाहरी राज्यों की शराब तस्करी रोकने के साथ-साथ क्षेत्र में चोरी-छिपे लाइसेंसी शराब की दुकानों से शराब तस्करी करने वाले तस्करों को सबक सिखाया जा रहा है। लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही आबकारी विभाग को सबसे ज्यादा चिंता नकली शराब को लेकर है। ज्यादा मात्रा में शराब एकत्र करने और सस्ती के प्रयास में नकली और मिलावटी का भंडारण हो सकता है। ऐसे में अधिकारियों ने किसी भी हाल में अवैध शराब की आपूर्ति नहीं होने देने को कमर कस ली है। चुनावों से पहले तस्कर शराब का भंडारण शुरू कर देते हैं। ऐसे में अधिकारियों ने हरियाणा व दिल्ली की ओर से आने वाले संदिग्ध वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी है। मुख्य मार्ग के अलावा गांव-देहात से होकर निकलने वाले रास्तों और चकमा देकर निकलने वाले रास्तों पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है।

चुनाव में शराब तस्करों से निपटने के लिए आबकारी अधिकारी ने विशेष प्लान तैयार किया है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर लाइसेंसी शराब की दुकान से शराब खरीद कर उक्त शराब को क्षेत्र में महंगे दामों में बेचता था। जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार ने बताया अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को आबकारी निरीक्षक मनोज शर्मा की टीम द्वारा थाना खोड़ा अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में दबिश दी गई। दबिश के दौरान खोड़ा में अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे प्रशांत कुमार पुत्र महेंद्र प्रताप सिंह निवासी इंदिरा विहार खोड़ा को गिरफ्तार किया गया।

जिसके कब्जे से 70 पव्वे मिस इंडिया देशी मदिरा ब्रांड यूपी मार्का बरामद किया गया। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। पकड़ा गया तस्कर क्षेत्र की लाइसेंसी शराब की दुकान से शराब खरीद कर उक्त शराब को क्षेत्र में महंगे दामों बेचता था। उन्होंने बताया अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह से खत्म करने के लिए मुखबिर के साथ-साथ विक्रेताओं को भी सख्त निर्देश दिए गए है। दुकान पर किसी भी विशेष एक व्यक्ति को अधिक शराब न दी जाए, अगर कोई व्यक्ति बार-बार शराब खरीद रहा है तो उस पर नजर रखने के साथ-साथ उसकी सूचना आबकारी विभाग को दें। लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए आबकारी विभाग की टीमें अपने-अपने क्षेत्र में लगातार दबिश एवं वाहनों की चेकिंग कर रही है।