महाशिवरात्रि पर्व: दूधेश्वरनाथ मंदिर की सुरक्षा में 1000 पुलिसकर्मी होंगे तैनात

-ड्रोन कैमरों से होगी मंदिर की निगरानी, एडिशनल पुलिस आयुक्त ने लिया जायजा

गाजियाबाद। जिले में कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद पहली बार फाल्गुन महाशिवरात्रि पर्व पर शहर के प्राचीन सिद्धपीठ दूधेश्वरनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने बताया कि दूधेश्वरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं एवं कांवडिय़ों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगभग 1000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के साथ ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा। मंदिर में जलाभिषेक होने के चलते बाहरी और मंदिर के अंदर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। पुलिस आयुक्त ने बताया कि आज यानि कि शुक्रवार 17 फरवरी की शाम से शनिवार 18 फरवरी को जलाभिषेक की समाप्ति तक मंदिर परिसर की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखने के लिए पुलिस कर्मियों एवं पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित कर दी गई हैं।

महाशिवरात्रि पर्व पर दूधेश्वरनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए गुरूवार को एडिशनल पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी ने मंदिर में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एडिशनल पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी ने डीसीपी निपुण अग्रवाल, एसीपी कोतवाली अंशु जैन एवं पुलिस फोर्स के साथ सिद्धपीठ दूधेश्वरनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं, मंदिर के श्रीमहंत नारायण गिरी से भी मंदिर की सुरक्षा को लेकर बातचीत की। एडिशनल पुलिस आयुक्त ने बताया कि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखने के लिए लगभग 1000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। दूधेश्वरनाथ मंदिर परिसर में बाहरी एवं आंतरिक सुरक्षा के लिए यह तैनात रहेंगे। वहीं, दो डीसीपी और चार एसीपी के अलावा मजिस्ट्रेट भी मंदिर के बाहरी और अंदर परिसर में तैनात रहेंगे।मंदिर के आसपास 10 प्वाइंट बनाए गए है। इन सभी पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रहेगी।
आज रात 12 बजे से शुरू होगा जलाभिषेक:
महाशिवरात्रि पर्व पर सिद्धपीठ दूधेश्वर नाथ मंदिर में आज रात 12 बजे से जलाभिषेक शुरू होगा। शनिवार को फाल्गुन महाशिवरात्रि का पर्व हैं। फाल्गुन माह का शिवरात्रि महोत्सव इस बार स्थिर लग्न में मनाया जाएगा। शिवरात्रि का व्रत निशीथ व्यापिनी चतुर्दशी में रखा जाता है। सिद्धपीठ दूधेश्वर नाथ मंदिर के श्रीमहंत व श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्री महंत नारायण गिरि ने बताया कि हर जीव शिव है और हम सभी की जीवन यात्रा भी जीव से शिव की ओर है।
मंदिर में दो दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। आज शुक्रवार को रात 12 बजे से मंदिर में जलाभिषेक शुरू होगा।18 फरवरी शनिवार की रात तक जारी रहेगा। शिवरात्रि का व्रत शनिवार को रहेगा। महोत्सव के लिए मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया। बाबा दूधेश्वर का भव्य श्रृंगार महाकाल के रूप में किया जाएगा। इसमें 108 प्रकार के व्यंजनों का भोग भी लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार आज रात को भगवान शिव की दिव्य बारात का आयोजन किया जाएगा। इसमें भगवान शिव नंदी बैल पर सवार होकर मंदिर में पहुंचेंगे तथा मां पार्वती रथ पर आएंगी। शिव पार्वती का विवाह के बाद भगवान दूधेश्वर का अभिषेक करेंगे। विवाह उपरांत मां पार्वती की पालकी में विदाई की जाएगी। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के सिंह द्वार पर कलाकारों द्वारा भगवान शिव के भजनों का गुणगान किया जाएगा।
मंदिर के आसपास आज व कल रहेगा रूट डायवर्जन
महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर सिद्धपीठ दूधेश्वरनाथ मंदिर में लाखों की संख्या में जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आज यानि कि शुक्रवार 17 फरवरी से शनिवार 18 फरवरी को जल समाप्ति तक मंदिर के आसपास की रोड पर रूट डायवर्जन रहेगा। गोशाला अंडरपास से लेकर जीटी रोड तक पूर्ण रूपप से वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध रहेगा। इसके साथ ही जीटी रोड पर वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।
एडीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया गया है। आज 17 फरवरी की सुबह से 18 फरवरी शनिवार को जल समाप्ति तक यह डायवर्जन प्लान जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि रूट डायवर्जन प्लान के दौरान वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। एडीसीपी यातायात ने बताया कि आज शुक्रवार 17 फरवरी की शाम चार बजे से यहां रूट डायवर्जन होगा। इसके तहत लालकुआं से मोहननगर की ओर जाने वाले सभी वाहन हापुड़ तिराहा या जीटी रोड पर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन साजन मोड़ से विवेकानंद नगर फ्लाईओवर से हापुड़ चुंगी, मेरठ रोड तिराहा या राजनगर एक्सटेंशन से होते हुए निकलेंगे।
मोहननगर की ओर से लालकुआं की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन हापुड़ रोड तिराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। इन वाहनों को राजनगर एक्सटेंशन या मेरठ रोड तिराहा से एएलटी चौराहा,हापुड़ चुंगी से विवेकानंद नगर फ्लाईओवर होते हुए निकाला जाएगा। हापुड़ चुंगी से पुराना बस अड्डा,हापुड़ रोड तिराहा की ओर वाहनों का संचालन नहीं होगा। हापुड़ रोड तिराहा से घंटाघर के बीच वाहनों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। हल्के वाहनों को हापुड़ रोड तिराहा से पुराना बस अड्डा होकर निकाला जाएगा। इसके अलावा मेरठ रोड तिराहा से लालकुआं के बीच आने-जाने वाले सभी प्रकार की वाहनों को जीटी रोड से न गुजरकर ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर से होकर निकल सकेंगे। शिवरात्रि पर्व पर यह रूट डायवर्जन किया गया।
यातायात हेल्पलाइन नंबर जारी
अगर वाहन स्वामियों को कोई असुविधा होती है तो यातायात हेल्पलाइन नंबर-9643322904, यातायात निरीक्षक द्वितीय शहर क्षेत्र नंबर-7898000808 पर संपर्क कर सकते हैं। दरअसल, महाशिवरात्रि पर्व पर सिद्धपीठ दूधेश्वरनाथ मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु एवं कांवडि़ए जलाभिषेक करने के लिए आते हैं। इसके चलते जीटी रोड व जस्सीपुरा मोड़ रोड तक श्रद्धालुओं की लाइन लग जाती है। श्रद्धालुओं और कांवडिय़ों की अधिक संख्या होने के चलते यातायात की समस्या हो जाती है।