भाजपा पार्षद प्रत्याशी विनय चौधरी के चुनाव कार्यालय का मेयर प्रत्याशी ने किया उद्घाटन, उमड़ा समर्थकों का सैलाब

-प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने से होगा सर्वांगीण विकास: सुनीता दयाल

गाजियाबाद। नगर सरकार में अपनी जगह बनाने के लिए चुनाव मैदान में खड़े प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। 11 मई को होने वाले मतदान के लिए वार्डों में चुनाव प्रचार के शोर से गुलजार हैं। प्रत्याशी व समर्थक वोटरों को साधने के लिए क्षेत्र का तूफानी दौरा कर रहे हैं। डोर टू डोर जनसंपर्क से लेकर बैठकों व बड़ी जनसभाओं का दौर जारी है। प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ दिन-रात चुनाव प्रचार कर रहे हैं। रविवार देर शाम वार्ड 68 भाजपा पार्षद प्रत्याशी विनय चौधरी के चुनाव कार्यालय का मेयर प्रत्याशी सुनीता दयाल ने उद्घाटन किया। चुनाव कार्यालय उद्घाटन के दौरान समर्थकों एवं क्षेत्र के लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा। वहीं क्षेत्र में चर्चा थी कि अब से पहले कभी चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान इतनी भीड़ देखने को नही मिली, जितनी कि विनय चौधरी के कार्यालय में उद्घाटन के दौरान देखने को मिली।

भीड़ देख लग रहा था कि मानों मतदान से पहले ही उनकी जीत पक्की हो गई हो। चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान भाजपा मेयर प्रत्याशी सुनीता दयाल ने कहा शहर का विकास करना ही मेरी प्रथम प्राथमिकता है। विकास का दुसरा नाम ही भाजपा है। केंद्र व प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनने के बाद योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ आम जनता को मिल रहा है। अब नगरीय निकाय में भी ट्रिपल इंजन की सरकार बनने से इसका सर्वांगीण विकास होगा। आपके नगर के विकास के लिए धन व खजाना की कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा पहले माफियाओं का कानून चलता था। अब योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में कानून का राज चल रहा है। उन्होंने अगामी 11 मई को भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा उम्मीदवार के जीत से ही शहर के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।

पार्षद प्रत्याशी विनय चौधरी ने कहा क्षेत्र में विकास के लिए आप सभी का सहयोग जरुरी है। अगामी 11 मई को अपना साथ देकर क्षेत्र का विकास सुनश्चित करें। क्षेत्र में जलभराव की बहुत समस्या है। समस्याओं का निस्तारण करना ही मेरी प्रथम प्राथमिकता होगी। क्षेत्र और शहर का विकास भाजपा सरकार में ही संभव है। पूर्व की सरकार बस विकास के नाम पर लूटती रहीं है। ब्रिज विहार की समस्याओं का निस्तारण कर विकास किया जाएगा। क्षेत्र में लोगों के घूमने के लिए पार्कों की व्यवस्था, सड़क का सुधार और जलभराव की समस्या का निस्तारण किया जाएगा। ब्रिज विहार में विकास की बहार आएगी। उन्होंने कहा सपा और बसपा का फेल इंजन प्रदूषण पैदा करता था। भ्रष्टाचार का प्रदूषण, राजनीति के अपराधीकरण का प्रदूषण, विकास की योजनाओं के बंदरबांट का प्रदूषण और डकैती का प्रदूषण। लेकिन भाजपा की डबल इंजन की सरकार में विकास घर-घर तक पहुंच रहा है। ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने में अपना सहयोग करें।