डीएम की पाठशाला में आरओ व एआरओ ने सीखें चुनाव के कायदे कानून

गाजियाबाद। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष कराए जाने को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सभी आरओ एवं एआरओ के साथ बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया को निर्विघ्न सम्पन्न कराने में आरओ एवं एआरओ की कार्यकुशलता, दक्षता और सजगता अत्यन्त महत्वपूर्ण है। उन्होंने निर्वाचन कार्य में छोटी-छोटी कमियों को भी नजरअंदाज न करने की बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूर्णतया अनुपालन कराया जाए। वही अपने-अपने क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता का सम्यक व कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें। इस समय किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस दौरान उन्होंने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उनके उत्तरदायित्व बताए। बैठक में बताया कि 7 मई को ईवीएम रेंडमाइजेशन का द्वितीय प्रस्तुतिकरण की सूचना समय पर सभी प्रत्याशियों को दी जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्याशियों को वाहन पास आदि बनवाने में किसी भी प्रकार की परेशानी व दिक्कत का सामना न करना पड़े इस के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से पास जारी कराया जाए। उन्होंने कहा दलगत भावना से ऊपर उठकर निर्वाचन कार्य सम्पन्न करायें। मतदान से एक दिन पूर्व मतदान दलों के लिए निर्धारित वाहन एवं निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिये गये रूट चार्ट के अनुसार रवानगी सुनिश्चित कराए।

लोगों से संवाद कर विवेकपूर्ण निर्णय लेकर अगला कदम उठाएं। सभी यह भी सुनिश्चित करें कि सभी मतदान कर्मियों को सामग्री वितरण केन्द्र पर सामग्री प्राप्त करने के पश्चात् मतपत्र एवं वोटर लिस्ट, अमिट स्याही, आदि की जांच अवश्य कर लें, कि ये सामग्री उनके ही बूथ की है। किसी प्रकार की घटना की सूचना पर मतदान दिन अधिकतम 5 से 10 मिनट में बूथ पर पहुंच कर सूझ बूझ से समस्या का समाधान करायें। बैठक में समस्त आरओ एवं एआरओ उपस्थित रहे।