बिना लाइसेंस के रिया फार्म हाउस में चल रहा था बार, पिलाई जा रही थी हरियाणा की शराब

-आबकारी विभाग की टीम ने दबिश देकर केयर टेकर व साथी को किया गिरफ्तार, हरियाणा की बीयर, शराब बरामद

गौतमबुद्धनगर। निकाय चुनाव के दृष्टिगत चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आबकारी विभाग ने अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर सख्ती बरतने के साथ ही बिना लाइसेंस शराब पिलाने वाले बार, रेस्टोरेंट, फार्म हाउस संचालकों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। जिले में आचार संहिता लगी हुई है। जिसके चलते विभाग मुस्तैद है, गड़बड़ी मिलने पर दबिश देकर शराब तस्करों को दबोचने का काम कर रहा है। आबकारी विभाग ने इस दौरान अवैध शराब बनाने, परिवहन करने के साथ अवैध जगहों पर शराब पीने और पिलाने के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। साथ ही लाइसेंसी अनुज्ञापियों को नियमानुसार शराब बिक्री करने के सख्त निर्देश दिए। अवैध शराब कारोबारियों को जड़ से खत्म करने के लिए विभाग ने मुहिम तेज कर दी है। इसी क्रम में आबकारी विभाग ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जो फार्म हाउस में बिना लाइसेंस के शराब पिला रहे थे।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1 गौरव चन्द, सेक्टर-2 रवि जायसवाल, सेक्टर-3 शिखा ठाकुर, सेक्टर-4 अभिनव शाही, सेक्टर-5 चन्द्रशेखर सिंह, सेक्टर-6 पीसी दीक्षित एवं सेक्टर-7 राहुल सिंह, हेमलता रंगनानी की टीम द्वारा जिले में अवैध शराब की बिक्री, परिवहन एवं निर्माण पर रोक लगाने के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि सेक्टर-135 नोएडा के रिया फॉर्म हाउस में अवैध रुप से बाहरी राज्यों की शराब पिलाई जा राही है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम गठित की गई। आबकारी निरीक्षकों की संयुक्त टीम ने शनिवार रात मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश दी। दबिश के दौरान रिया फॉर्म हाउस में जब केयरटेकर मुकेश पुत्र दौलतराम से लाइसेंस मांगा गया तो वह दिखा नहीं सका। फार्म हाउस की जब गहनता से तलाशी ली गई तो मौके से 12 बोतल बटवाईजर बियर, 5 बोतल डिवॉर्स, 2 बोतल जेमिसन, 2 बोतल ब्लैक लेबल हरियाणा मार्का बरामद किया गया।

केयरटेकर मुकेश व उसके साथी रामसेवक पुत्र अशोक पासवान को गिरफ्तार संबंधित के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। उन्होंने बताया अवैध शराब के खिलाफ अभियान के साथ ही आबकारी दुकानों व संदिग्ध ढाबों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। दुकान में गड़बड़ी पाए जाने पर लाइसेंस धारक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चुनाव में किसी प्रकार की अप्रिय घटना व असमाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से वाहन जांच अभियान चल रहा है। ताकि शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराया जा सके। यह अभियान लगातार विभिन्न चौक-चौराहों में चलाया जाएगा। आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि नगरीय चुनाव को लेकर लगातार चेकिंग एवं दबिश दी जा रही है। चेतावनी दी कि अगर कहीं पर भी अवैध रूप से शराब की बिक्री की जाती है या अवैध रूप से शराब पिलाई जाती है तो आबकारी विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बिना लाइसेंस के शराब पिलाने वाले बार, रेस्टोरेंट, ढाबों पर कार्रवाई के लिए टीम लगातार दबिश दे रही है।