मेयर सुनीता दयाल ने निगम अधिकारियों को लगाई फटकार कूड़ा नहीं उठने की मिली थी शिकायत

-कूड़े की समस्या का महापौर ने खुद कराया निस्तारण
-कूड़ा उठवाने के साथ-साथ स्थल की कराई धुलाई

गाजियाबाद। स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के चलते एक तरफ जहां नगर निगम के अधिकारी शहर की अव्वल रैंकिंग प्राप्त करने का सपना देख रहे है। वहीं, शहर से कूड़ा उठान भी कई क्षेत्रों से नहीं हो पा रहा है। शुक्रवार को साहिबाबाद क्षेत्र में कूड़ा नहीं उठाए जाने की महापौर सुनीता दयाल से पार्षदों व स्थानीय लोगों ने शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद महापौर खुद मौके पर पहुंच गई। उन्होंने वहीं पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार और सफाई निरीक्षक व सफाई कर्मचारियों फटकार लगाते हुए मौके पर बुलाया। उसके बाद कूड़े का उठान कराकर उसकी सफाई कराई।

साहिबाबाद क्षेत्र में राजेंद्रनगर स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया पार्क और आंबेडकर पार्क अराधना रोड क्षेत्र में पार्षदों एवं स्थानीय लोगों ने कूड़ा नहीं उठाए जाने से कूड़े के ढेर लगे होने की शिकायत की थी। महापौर ने मौके पर पहुंची और नगर स्वास्थ्य अधिकारी को मौके पर बुलाया। बताया कि बारिश होने पर कूड़ा खत्ते पर नहीं जा सका है। इसलिए डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का कूड़ा यहां डाला गया। महापौर के निर्देश पर 20 डंफर कूड़ा मौके से उठवाकर  जेटिंग मशीन से स्थल की धुलाई कराई गई। ताकि वहां बदबू न फैले।

महापौर ने उक्त स्थल पर दोबारा कूड़ा न डालने के निर्देश दिए। महापौर शहर में जहां पर भी शिकायत मिल रही है,तत्काल स्थल पर पहुंच कर कार्रवाई करा रही हैं। इससे निगम के अधिकारियों की कार्यशैली में भी परिवर्तन आ रहा है। महापौर ने डॉ. राम मनोहर लोहिया पार्क के बाहर नाले का भी निरीक्षण किया। नाले में गंदगी और गोबर से अटा होने के कारण पानी निकासी नहीं हो पा रही है। महापौर ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को नाले पर जाली लगाने और डेयरी पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान पार्षद राजीव शर्मा, पार्षद रामनिवास बंसल, पार्षद राहुल शर्मा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश कुमार, जोनल सफाई निरीक्षक पवन आदि भी मौजूद रहे।